विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(*मरीजो के इलाज के नाम पर खिलवाड़ दे रहा है एक्सपायरी दवाइया *)

�� *मरीजो के इलाज के नाम पर उनके स्वास्थ के साथ किया जा रहा है खिलवाड।*

�� *दवाइया कीपर की जगह दे रहा है सफाई कर्मचारी।दे रहा है एक्सपायरी दवाइया।*

�� *बहु पढ़ी लिखी होने के कारण हुआ पुरे मामले का खुलासा*

✍ *बूढ़ा घनश्याम पाटीदार*

*सरकार द्वारा निशुल्क मरीजो के उपचार के लिए कई योजनाये चलाई जा रही है किन्तु वो सभी कागजो में चल रही है और धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है ये कर्मचारी इतने भ्रस्ट हो चुके है कि वो अपने निजी स्वार्थ के लिए मरीजो की जान से खिलवाड़ कर रहे है।*

*क्या है पूरा मामला*

*मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़ा का जहा सारे कर्मचारी कभी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाते।अपनी ड्यूटी टाइम पर किसी और को नियुक्त कर समय पर नहीं आते नियुक्त भी ऐसे को जिसको किसी भी चीज का ज्ञान नहीं।*
*गांव बूढ़ा का स्वास्थ्य केंद्र लगभग 40 गावो का केंद्र बिंदु है जहा इस करोडो की लागत से बने इस स्वास्थ केंद्र में  स्टॉप की कमी शुरू से ही है जिसकी कई बार समाचार के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया लैकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ।और जो स्टॉप मौजूद है वह कभी समय पर नहीं आता। इस स्वास्थ केंद्र में डॉ की व्यवस्था नहीं होने के कारण मल्हारगढ़ बीएमओ डॉ खाद्योत यहाँ कुछ समय के लिए डॉ का फर्ज निभा रहे है।*

*मामला गांव बूढ़ा के प्रकाश राठौर के भानजे कार्तिक का है जिसकी उम् 5 साल है जिसकी अचानक तबियत ख़राब होने के कारन दिनांक 9 अक्टुम्बर सुबह तक़रीबन 10 बजे उसे इलाज के लिए प्रथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया जाता है जहा उपस्थित डॉ खद्योत उसके चेकअप के बाद एक पर्ची बनाकर प्रकाश राठौर की पत्नी कृष्णा राठौर और उनकी बहु सन्नू राठौर को देते है और वो दवाई बाहर मेडिसिन स्टोर से लेने को कहते है।वहा स्टोर पर डयूटी यशपाल कुमावत की थी जो कि पूरी स्टोर सँभालने की जिम्मेदारी है अपनी ड्यूटी पर नहीं था वहा उपस्थित सफाई कर्मचारी जगदीश सेन द्वारा उनको दवाई दी जाती है जिसकी mfg date 10/2015 और exp date 9/2017 लिखी हुई दी गई जब घर जाकर जागरूक और पढ़ी लिखी बहु सन्नू राठौर द्वारा देखि गई तब दवाई की एक्सपायरी डेट पता चली उसने समजदारी से काम लेकर तुरंत कार्तिक को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई और उचित दवाई दी गई।*

*प्रकाश राठौर ने बताया कि मेरी बहु पढ़ी लिखी और जागरूक होने के कारण इसका पता चला यदि यह दवाई बच्चे को पिला दी जाती तो बच्चे को कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता।*

(*मरीजो के इलाज के नाम पर खिलवाड़ दे रहा है एक्सपायरी दवाइया *) (*मरीजो के इलाज के नाम पर खिलवाड़ दे रहा है एक्सपायरी दवाइया *) Reviewed by Gsm Dhangar on October 11, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.