विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

खाद्य अधिकारी की कार्यवाही से होटल व्यवसायी यो में मचा हड़कंप|

खाध्य अधिकारी की  कार्यवाही से होटल व्यवसायियों में मचा हडकंप

मनासा!  आज मनासा नगर में त्योहारो की नजदिकी को देखते हूए खाध्य अधिकारी राजू सोलंकी ने छापेमार कार्यवाही की ज़िससे कही होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायियों के यहाँ से खाध्य पदार्थो एवं कच्चे माल के नमुने लिये गये ! सुत्रो के हवाले से पता चला है की आज दोपहर 1 बजे से नीमच् जिला खाध्य अधिकारी श्री राजू सोलंकी ने कही होटलो पर छापेमार कार्यवाही की ज़िसमे उन होटलो से खाध्य पदार्थो के नमुने लिये!  कार्यवाही में विजयवर्गी रेस्टोरेंट, बनवारी होटल, होटल गणपत, एवं अग्रवाल रेस्टोरेंट पर कार्यवाही करते हूए मावे, दीपक ब्रांड सोयाबीन तेल एवं अन्य खाध्य पदार्थो एवं कच्चे माल के नमुने लिये!

आखित दोपहर 1 बजे से मनासा नगर में चल रही कार्यवाही के दोरान खाध्य अधिकारी ने मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी, और गुपचुप तरिके से अपनी कार्यवाही को अंजाम देते रहे!  कुछ विश्वशनिय सुत्रो से ज़ानकारी मिलने के बाद मीडियाकर्मी ने खाध्य अधिकारी से सम्पर्क किया उसके बाद मीडियाकर्मी मोके पर पहूचे और खाध्य अधिकारी से पूरी ज़ानकारी प्राप्त की! 

इनका कहना - अभी हम् दोपहर 1 बजे से मनासा में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करते हूए विभिन्न स्थानो से खाध्य पदार्थो के नमुने लिये है ! जिनकी जांच की जायेगी और दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी! उन्होंने आगे बताया की हम त्योहारो को देखते हूए ज़िले के विभिन्न स्थानो पर कार्यवाही जारी रखेंगे ताकी ज़िससे आम नागरिको के स्वास्थ के साथ खिलवाड ना किया जा सके और उन्होंने सभी स्थानो पर साफ सफायी की हीदायत भी दी!

खाद्य अधिकारी की कार्यवाही से होटल व्यवसायी यो में मचा हड़कंप| खाद्य अधिकारी की कार्यवाही से होटल व्यवसायी यो में मचा हड़कंप| Reviewed by Gsm Dhangar on October 13, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.