अफीम किसानो के पास तय डोडाचूरा नहीं मिलने पर एन डीपीएस एक्ट की करवाई अन्नदाता किसानो का अपमान--श्री गुर्जर
अफीम किसानों के पास तय डोडाचूरा नही मिलने पर एनडीपीएस एक्ट की करवाई अन्नदाता किसानों का अपमान-- श्री गुर्जर
मंदसौर | डोडाचुरा नष्ट करने एवं तय डोडाचूरा किसानों के पास नही मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में करवाई करने और अफीम लाइसेंस निरस्त करने के सरकार के तुगलकी फरमान जारी करने की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से मिलने पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की किसानो को फसलो की लागत के मान से उचित दाम नही मिलने से वैसे ही किसान काफी परेशान है। वही दूसरी और सरकार का डोडाचुरा नष्टीकरण का आदेश अफीम किसानों के लिए किसी परेशानी से कम नही है कि डोडा चुरा नष्ट नही करने और तय शुदा मात्रा में डोडा चुरा नही मिलने पर अफीम किसानों के पट्टे निरस्त कर दिए जाएंगे ? यह तुगलकी आदेश किसानों के लिए ठीक नही है। श्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने की बात करे, किसानों को गुमराह करने के लिए अलग कृषि बजट बनाले, लेकिन धरातल पर किसानों के लिए बनाई जा रही नीतिया किसानों के हितों पर कुठारघात है। श्री गुर्जर ने सरकार और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए मांग की है कि डोडा चुरा नष्टीकरन की स्थिति में किसानों का आर्थिक नुकसान होगा ।
ऐसी स्थिति में सरकार किसानो को ं 500 रुपये प्रति किलोग्राम के मान से मुआवजा दिया जाए या फिर सरकार खुद डोडाचूरा खरीदे। जिससे कि किसान को अफीम खेती में आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
September 14, 2017
Rating:
No comments: