मनासा पुलिस को मिली सफलता चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मनासा पुलिस को मिली सफलता, चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मनासा (निप्र)पुलिस अधीक्षक तुशारकांत विद्यार्थी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी मनासा रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरक्षक आर सी डांगी की टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को लेकर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में अल्हेड़ रोड वीआईपी ढाबे के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है । मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अजीज पिता शफी पठान उम्र 35 वर्ष निवासी सिपाई मोहल्ला मनासा को पकड़ा एवं इनके कब्जे से मोटरसाइकल सुपर स्पलैंडर काले कलर बिना नम्बर की कीमती 40,000₹ की जप्त की गई ।उक्त गाड़ी के सम्बन्ध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा गांव नाडोल जिला पाली राजस्थान से दो
साल पहले चुराना बताया । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ है कि उक्त जप्तशुदा वाहन थाना रानी जिला पाली के अपराध क्रमांक 171/15 धारा 379 भादवि में वांछित है । उक्त गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 22 एसयु 8679 है ।उक्त कार्यवाही में मनासा के सउनि एमएल परमार, आर 390 नरेंद्र नागदा , आर 264 पंकज राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
September 14, 2017
Rating:
No comments: