विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

चोथे स्तम्भ पर हमला है प्रजातन्त्र के लिए घातक,पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द कानून लागु करे सरकार-जिला प्रेस क्लब

चौथे स्तंभ पर हमला है प्रजातंत्र के लिए घातक, पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करे सरकार - जिला प्रेस क्लब

पत्रकारिता प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है और चौथे स्तंभ पर हमला पूरे प्रजातंत्र के लिए घातक है यदि इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में तानाशाही को बल मिलेगा । पत्रकार आम जनता की आवाज़ होता है यदि पत्रकार सुरक्षित नहीं होगा तो आम जनता की आवाज शासन प्रशासन तक कैसे पहुंचेगी । भ्रष्टाचार अन्याय और बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ जब भी कोई पत्रकार दबंगता से आवाज उठाता है उसे दबाने का प्रयास किया जाता है स्वच्छ और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए जरूरी है पत्रकार सुरक्षा अधिनियम का लागू होना यह बात जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश अहिर ने कही ।
बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश के जघन्य हत्या कांड के संदर्भ में आज पत्रकार बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित हुए और हत्याकांड की शीघ्र और निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा । जिला प्रेस क्लब ने आरोपियों की जल्‍द गिरफ्तारी की मांग करी, प्रख्यात पत्रकार और सामाजीक कार्यकर्ता गोरी लंकेश की देर रात उनके आवास के बाहर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में हुई ।
जिला प्रेस क्लब सचिव युगल बेरागी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बना रखा है लेकिन उसे लागू करने की मंशा शंकास्पद लग रही है यदि सरकार वास्तव में पत्रकार हित चाहती है तो भले ही सीधे तौर पर अधिनियम को लागू करने से पहले अध्यादेश लाकर भी देख सकती है । आज के समय में पत्रकारों की सुरक्षा बहुत आवश्यक हो चुकी है स्वच्छंद लेखनी के चलते किसी न किसी रूप में पत्रकारों से द्वेषता रखी जाती है । जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न झूठे प्रकरणों में पत्रकारों को फंसाना जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अर्नगल टिप्पणी किया जाना जैसी घटनाएं तो बड़ ही रही है लेकिन अब स्वच्छंद लेखनी के खिलाफ जानलेवा हमले और हत्या कांड जैसी घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है । बीते कुछ सालों में पूरे देश भर में यह घटनाएं बढ़ती चली जा रही है जरूरी है पत्रकार सुरक्षा अधिनियम जल्द से जल्द लागू हो ।
बड़ी संख्या में मौजूद सभी पत्रकारों ने दो मिनिट का मौन रख स्वर्गीय गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्याकांड के प्रति निंदा व्यक्ति की ।
इस दौरान पत्रकार सुरेंद्र सन्नाटा, जीवन कोशिक कपिल चौहान, श्याम गुर्जर और संजय यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए । आभार  जिला प्रेसक्लब उपाध्यक्ष दिलीप बांगड ने माना, पश्चात पत्रकार एकता के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में पत्रकार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा ।

चोथे स्तम्भ पर हमला है प्रजातन्त्र के लिए घातक,पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द कानून लागु करे सरकार-जिला प्रेस क्लब चोथे स्तम्भ पर हमला है प्रजातन्त्र के लिए घातक,पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द कानून लागु करे सरकार-जिला प्रेस क्लब Reviewed by Gsm Dhangar on September 07, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.