*जो पानी ग्रामीण नही पीते वह पानी छात्र पिने को मजबूर*
*जो पानी ग्रामीण नही पीते वह पानी छात्र पीने को मजबूर*
*ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने कई बार अवगत कराया फिर भी नही दिया ध्यान*
*टकरावद(पंकज जैन):-कुए के पानी में कांजी जमा होने व मठमेला पानी होने के कारण उसे कोई भी ग्रामीण पेयजल में उपयोग नही लेते लेकिन वही पानी विद्यार्थियो को पीने के लिए मजबूर होना पड रहा हे*
*शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय टकरावद के विद्यार्थियो को बस स्टेण्ड पर माताजी की कुईआ से पानी पिलाया जा रहा हे जबकि कुईया के पानी में कांजी जमी हुई हे व पानी मठमेला हे कुईया के पास* *गन्दगी जमा हुई हे व पास में तलाई हे ग्रामीण हरीश पाटीदार सत्यनारायण पाटीदार,श्याम पाटीदार ने बताया की हमने कई बार विद्यालय वालो को बता दिया फिर भी वो बात नही मानते हे जबकि गांव के कोई भी इस कुईया का पानी नही पीते हे उन्होंने बताया की विद्यालय परिसर में ट्यूबवेल लगा हुआ हे जहा से नलजल योजना संचालित होती हे लेकिन वहा से कनेक्सन नही जोड़कर कुईया से पानी पिला रहे हे विद्यालय में पानी की टँकी को भी व्यवस्थित ढक नही रखा हे बालमुकुंद पाटीदार ने बताया की हमने आठ दिन पहले भी शिक्षक हरीश लोहार को बताया लेकिन फिर भी उसी कुईया से विद्यार्थियो को पानी पिला रहे हे*
.......
*इनका कहना:-कुईया का पानी ग्रामीण नही पीते हे हमने विद्यालयवालो को भी बताया* *लेकिन उन्होंने बात नही मानी व उसी से पिला रहे हे* *ट्यूबवेल से कनेक्शन जोड़ने में केवल पाईव की जरूरत हे बस*
*सुभाष पाटीदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि*
....
*पेयजल में सावधानी रखने के निर्देश हर बार बैठक में देते हे जब ग्रामीण कुईया का पानी नही पीते तो फिर विद्यालय वाले इतने लापरवाही क्यों कर रहे हे मेने सुचना मिलते ही उनको आज ही व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए व पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करेगे*
*शोएब खान*
*ब्लाक स्त्रोत समन्वयक मल्हारगढ़*
No comments: