विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(अखिल भारतीय मेवाड़ गायरी महासभा द्वारा मोटर साईकिल यात्रा 14 अगस्त अमरा भगतजी की धुनि नरबड़िया जिला चितौरगढ़)

अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा द्वारा आयोजित विशाल मोटर साईकिल यात्रा भगवान सांवरिया सेठ व संत श्री अमरा भगत जी की धुनि ग्राम नरबदिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मैं आयोजित जन्मोत्सव समारोह 14 अगस्त को संत श्री के जन्मोत्सव के सहाभागी बनेगी।।
दिनांक 13 अगस्त को सोनकचछ जिला देवास से प्रातः 9:00 बजे मोटरसाइकिल रैली रवाना होगी संत श्री अमरा भगत जी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए भगवान श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में इस मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल होकर संत श्री के जन्मोत्सव में सहभागी बने एवं भगवान सांवरिया सेठ जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाए तथा तथा हमारा मेवाड़ा गायरी समाज को संगठित करने में अपना योगदान दें संत श्री अमराजी भगत हमारे समाज से थे उनका गोत्र नानकड था उनकी समाधि पर 14 अगस्त को राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में मेवाडा गायरी समाज के लोग मोटरसाइकिल यात्री पहुंचेंगे आप भी अपने मित्रों सहित उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं निश्चित ही आपका सहयोग समाज को मजबूती व संगठित करेगा।।
नोट -:मोटरसाइकिल यात्रियों की भोजन चाय नाश्ता और रात्रि विश्राम की व्यवस्था निशुल्क रहेगी

निवेदक
अखिल भारतीय मेवाडा गायरी महासभा

(अखिल भारतीय मेवाड़ गायरी महासभा द्वारा मोटर साईकिल यात्रा 14 अगस्त अमरा भगतजी की धुनि नरबड़िया जिला चितौरगढ़) (अखिल भारतीय मेवाड़ गायरी महासभा द्वारा मोटर साईकिल यात्रा 14 अगस्त अमरा भगतजी की धुनि नरबड़िया जिला चितौरगढ़) Reviewed by Gsm Dhangar on July 18, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.