(जावद के युवा अभिभाषक व भाजपा नेता विनोद जी पाटीदार का जन्मदिन होने पर कल सावन के दूसरे सोमवार को महाआरती संपन्न श्री पंचदेवर में )
जावद के युवा अभिभाषक व भाजपा नेता विनोद जी पाटीदार का जन्मदिन होने पर कल सावन के दूसरे सोमवार को महाआरती सम्पन्न, श्री पंचदेवरा मे
नारायण सोमानी
जावद :: युवा अभिभाषक व भाजपा नेता के जन्मदिन होने पर कल रात्री को महाआरती सम्पन्न हुई
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र मे जाने माने वरिष्ठ अभिभाषक व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल जी पाटीदार" के पुत्र व युवा अभिभाषक व भाजपा के युवा नेता एवम "जावद की लहर" वाट्सआप ग्रुप के सम्मानीय सदस्य "विनोद जी पाटीदार" के कल दिनांक 17 जुलाई 2017 वार सोमवार को जन्मदिन होने पर
सावन का दुसरा सोमवार के उपलक्ष्य पर बैंगनपुर स्थित श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला परिसर पंचदेवरा पर बरसो पुराने विराजित बाबा भोलेनाथ का कल रात्री 7.30 बजे पुजा अर्चना कर कर महाआरती कि गई
भाजपा के युवा नेता व युवा अभिभाषक विनोद जी पाटीदार, श्री पंचमुखी बजरंग पैदल कावड संघ के संरक्षण घीसालाल भेरावत (उस्ताद), विहिप सत्संग प्रमुख प्रकाश जी सेन, अध्यक्ष संदीप बाफना एवम सचिव नारायण सोमानी , विकास ओज्ञा, खलीफा राकेश घारु, रितेश घारु गणेश मनिहारा, लाला चंदेल आदी की उपस्थिती मे महाआरती सम्पन्न हुई
इस अवसर पर अखाडा पहलवानगण व धर्म प्रेमी जनता व माता बहने से व बच्चे उपस्थित थे
कल रात्री को ही मंदिर परिसर पर रात्री जागरण महिलाओ द्धारा भी रखा गया
✍नारायण सोमानी जावद........
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 18, 2017
Rating:
No comments: