*ट्रक ओर टेंकर की भिड़त में दो की मौत*(एस एस यादव )
ट्रक और टेंकर की भिड़ंत में दो की मौत!
मन्दसौर। फोरलेन पर पिपलियामंडी के समीप एक ट्रक और टेंकर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। पिपलियामंडी के समीप फोरलेन पर मीनाक्षी ढाबे के सामने ट्रक क्रमांक एच पी 12 एच 5710 को पीछे से आये कैप्सूल क्रमांक आर जे 09 जीबी 7155 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कुल 2 लोगो की खबर है जिसमे एक का नाम लेखराज निवासी बूंदी राजस्थान बताया जा रहा हैं। बताया जाता है कि केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए मोटर मेकेनिक इब्राहिम रामपुरी,बाबू माली,सरफराज,रिंकू आदि लोगो को काफी मशक्कत करना पड़ी। घटना में एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मन्दसौर जिला अस्पताल भर्ती किया गया हैं।
*ट्रक ओर टेंकर की भिड़त में दो की मौत*(एस एस यादव )
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 19, 2017
Rating:
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 19, 2017
Rating:
No comments: