*जावद में अब लगने लगा है सावन का है मौसम हो रही है मूसलधार बरसात व्यापारियो व् किसानो के चेहरे खिले *
*जावद मे अब लगने लगा हे सावन का हे मौसम हो रही हे मुसलाधार बरसात, व्यापारियो व किसानो के चेहरे खिले*
*नारायण सोमानी*
जावद :: बडे अंतराल के बाद जावद क्षेत्र मे हो रही हे मुसलाधार बारिश लगने लगा सावन का ही हे मौसम
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र मे अच्छी बरसात की कामना को लेकर लोगो ने व किसानो ने तरह तरह के जंतर मंतर किए कई देवरो पर मन्नत भी मांगी गई
सावन के प्रथम सोमवार को क्षेत्र मे अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर श्री पंचमुखी बजरंग पैदल कावड यात्रा के घीसालाल भेरावत उस्ताद, युवा नेता नारायण सोमानी एवम संदीप बाफना के नेतृत्व मे नंगे पैर कावड यात्रा भी निकाली गई
मंदिरो मे महाआरती भी कि गई रविवार को किसानो ने गाँव बाहर अपने अपने खेतो मे उज्जैनी भी मनाई
भगवान ईन्द्रदेव को मनाने के लिए धुपधान कर दाल बाफला लड्डु का भोग विधी विधान पुजा अर्चना कर भी लगाया
महिलाए ने कई मंदिरो मे रात्री जागरण भी किया
यह सभी को देखकर भगवान इन्द्रदेव प्रसन्न होते हुए दिखाई दे रहे हे
समय समय पर क्षेत्र मे रिमझिम बरसात हो रही हे
नदी नाले तो नही आए लेकिन रिमझिम बरसात से फसलो को फायदा होता हुआ दे रहा हे
जिससे व्यापारियो व किसानो के चेहरे खिल गए
पिलास्टिक के पाल, रेनकोट, छत्रीयाँ बिकने लग गई
रुक रुक के रिमझिम बरसात आने से ग्राहकी मे भी इजाफा हो रहा हे
कुल मिलाकर रिमझिम बरसात से कई फायदे हो रहे हे
लोगो को अब बस नदी व बस स्टैण्ड स्थित खार (नाले ) मे पानी का इंतजार हे
जावद तहसिल का सबसे बडा बाँध ग्राम मोरवन मे बना तखतमल (मोरवन) बांध मे भी पानी का स्त्रर मे निरंतर इजाफा हो रहा हे
*✍नारायण सोमानी जावद.........*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 22, 2017
Rating:
No comments: