सिगरेट हुई महँगी ,GST कांउसलिंग की बैठक में 5% सेस लगाने का फैसला
सिगरेट हुई महंगी, GST काउंसिल की बैठक में 5% सेस लगाने का फैसला
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि GST से जब ग्राहकों को परेशानी नहीं है तो व्यापारी क्यों परेशान हैं. (PHOTO- PTI)
GST लागू होने के बाद हुई पहली बैठक में काउंसिल ने कंपनसेशन सेस बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद सिगरेट पर काउंसिल के इस निर्णय के अनुसार अब प्रति एक हजार सिगरेट स्टिक्स पर मात्रानुसार तय सेस 485 से 792 रुपए तक बढ़ गया है. आपको बता दें कि GST लागू होने के बाद सिगरेट पर 28 फीसदी की रेट से टैक्स लग रहा था. इसके बावजूद सिगरेट की कीमतों में कमी आने का अनुमान था.
महंगी हुई सिगरेट
GST लागू होने के बाद सोमवार को काउंसिल की पहली बैठक हुई. बैठक में काउंसिल ने सिगरेट पर कंपनसेशन सेस बढ़ाने का फैसला किया है. ये नया सेस सोमवार को आधी रात से ही लागू हो गया. 65 मिलीमीटर तक की सिगरेट पर सेस प्रति हजार बढ़ाकर 485 रुपए और इससे अधिक लंबी सिगरेट पर सेस प्रति हजार 792 रुपए किया गया है.
No comments: