जनहित की लड़ाई
जनहित की लड़ाई मैं तरुण बाहेती ओर संदीप राठौर की केंट थाने में गिरफ्तारी ।
*****************************
नीमच-जिला चिकित्सालय मैं फैली अवव्यस्थाओ के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले तरुण बाहेती ओर संदीप राठौर ने आज पुलिस थाना नीमच कैंट मैं जाकर गिरफ्तारी दी । ज्ञात हो कि गत दिनाक 13.02.2017 को जिला चिकित्सालय की चिकित्सक शक्तिबाला शर्मा की लापरवाही के चलते जमुनिया कला निवासी सावित्री देवी पति लक्ष्मीनारायन राठौर की मौत हो गयी थी । जिस पर पुलिस नीमच कैंट द्वारा आरोपी डॉक्टर शक्तिबाला शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 अ के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था। उक्त डॉक्टर को बचाने के लिए जिला चिकित्सालय के सी.म.एच.ओ डॉक्टर के.के. वास्कले द्वारा जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के सदस्यों एवं मृतक महिला के परिवार जनों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था । जिस पर तरुण बाहेती,संदीप राठौर पर 353,34 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति के सदस्य तरुण बाहेती एवं संदीप राठौर को जब इस संबंध में केंट पुलिस द्वारा कार्यवाही की सूचना दी गयी व गिरफ्तारी देने को कहा तो आज स्वयं पुलिस थाना नीमच कैंट में उपस्थित हो गिरफ्तारी-देने पहुंचे जहाँ तरुण बाहेती व संदीप राठौर को न्यायालय में पेश किया गया।
जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति समिति के सदस्य तरुण बाहेती एवं संदीप राठौर ने कहा कि जनहित में जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई के बदले हम पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी डॉ को बचाने के लिए हमारे विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
बाहेती व राठौर ने कहा कि अव्यवस्था के विरुद्ध जनहित की लड़ाई जारी रहेगी ।
तरुण बाहेती ने पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एक्सीडेंट से बीमार होने के बावजूद जाकर गिरफ्तारी दी। तरुण बाहेती सच्चे जनसेवक हैं जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति की जनहित की लड़ाई जारी रहेगी ।
भगत वर्मा
सदस्य, जिला चिकित्सालय संघर्ष समिति_*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 18, 2017
Rating:
No comments: