*परफेक्ट घर के सपने होंगे साकार*
*परफेक्ट घर के सपने होंगे साकार*
*========================*
*मनासा-- राठौर परिवार द्वारा मनासा नगर को एक नई सौगात दी जिसका शुभारम्भ क्षेत्र के लोकप्रिय ऊर्जावान विधायक श्री कैलाश जी चावला ने अल्ट्रा टेक कम्पनी के अधिकारियों राठौर परिवार के सदस्य मनासा नगर के राजनीतिक जनप्रिनिधियो व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया।*
*न्यू राठौर ट्रेडर्स अब नये घर के सपनो को साकार करने में पूर्ण सहयोग करेगा वास्तुयुक्त भवन के नक्शे से आरम्भ तकनीकी सहायता पीवीसी पाइप्स कन्स्ट्रक्शन केमिकल नये नये कलर से सुसज्जित भवन बनाने में सहयोगी होकर भवन बनाने के सपने को साकार करेंगे।*
*विधायक श्री कैलाश चावला ने बंसीलाल राठौर व राठौर परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देते कहा बड़ी खुशी हो रही है एक भवन बनाने में आने वाली परेशानियों को राठौर परिवार बिल्डिंग सोल्यूशन्स अल्ट्रा टेक कम्पनी के माध्यम से नगर व आसपास के नागरिकों का सहयोग करेगा मेरी और से राठौर परिवार व अल्ट्रा टेक कम्पनी के अधिकारियों को बधाई शुभकामनाये।*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 14, 2017
Rating:
No comments: