विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(गांव बादपुर में किया गया पेड़ का रोपण किया गया)

*गांव बादपुर में आज किया गया वृक्षारोपण*
✍��बादपुर ✍��
पारस राठोर✍��
पंचायत द्वारा गांव में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है हर गाँव में पोधो की तादाद बढ़नी चाहिए यह गाँव वालों का मानना है कि गाँव में पौधे नहीं बड़े होंगे तो हमें पानी के लिए समस्या आती रहेगी ।
ग्रामीण गड्ढे खोदने के बाद साथ ही पोधो को लगा रहे है इसमें ग्रामीण  रतनसिंह चौहान ,लालूराम सोलंकी ,अंबालाल सोलंकी, बलवंत सिंह, विक्रमसिंह ,जितेंद्र राठौर ,पारस राठौर ,राहुल राठौर ,संतोष हाडा ,राहुल राठोर ,अशोक , नरेंद्र राठौर ,आदि सभी ग्रामीण व ग्रामीण विकास प्रस्फुटन समिती के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित  थे ।

ग्रामीण रतन सिंह चौहान का कहना है की इस शमशान की भूमि में पहले जो अतिक्रमण कर रखा था हटाकर मैदान बनाने के बाद 200 पौधे के आसपास लगाए गए हैं जिनमे में जामुन के जामुन के पौधे आंवले के पौधे साथ ही साथ फलदार छायादार पौधे भी लगाए गए हैं साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए यहां पर रोड की साइड में तार पिंचिंग  की व्यवस्था करवाई जाएगी और साइडो में खाई की व्यवस्था कर दी गई है जिससे कि पौधों को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होगा और साथ ही साथ एक व्यक्ति को नियुक्त भी किया गया है पौधों की देखभाल के लिए।

ग्रामीण अंबालाल सोलंकी का कहना है कि --पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है और साथ ही सभी गड्ढे खोदने के बाद में पौधे लगाए जा रहे हैं और सभी साथ रहकर इनकी देखरेख करेंगे।

(गांव बादपुर में किया गया पेड़ का रोपण किया गया) (गांव बादपुर में किया गया पेड़ का रोपण किया गया) Reviewed by Gsm Dhangar on July 18, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.