(करोड़पति बनने के खवाब में मन्दसौर कराया तबादला गांव की भोले भाले किसानो को लूटने के बाद )
करोड़पति बनने के ख्वाब में मंदसौर कराया तबादला
गांव की भोले भाले किसानों को लुटने के बाद अब मंदसौर वासियों को लुटने के लिए मंदसौर आमद
सिएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत
मंदसौर / राजेश धनगर की खास रिपोर्ट
खबर हलचल न्यूज
ग्रामीण क्षेत्रों में अपने हल्के निंबोद व आकोदडा
अपने काले कारनामों में गोचर भूमि अवैध खनन सरकारी जमीन पर रसूखदार के कब्जे सहित अन्य कामों में महारथ हासिल कर फर्जी तरीके से अंजाम देने वाले पटवारी जसपाल रावत कि मंदसौर आमद कईयो की नैया पार कर करोड़पति बनने का ख्वाब पुरा हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन चर्चा में कहा जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक जी के गांव का होने के कारण आशिर्वाद मिला हुआ है। वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा हो रही है कि इस पटवारी का तबादला मंदसौर होना कहीं सरकारी नाले पर बने मकान की ओर इशारा किया जा रहा है। निंबोद में भी शासकीय भूमि पर कब्जा अवैध खनन व कई घोटाले करने की बात कही जा रही है वहीं एक गरीब अंधी बुजुर्ग महिला पुत्री की शिकायत पर जमीन की फर्जी तरीके से अगुंठा लगा रजिस्ट्री सहित नामांकन के मामले में भाउगढ पुलिस द्वारा उक्त पटवारी को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लखपती बनने के बाद पटवारी जसपाल रावत ने गुलाबी गांधी छाप से अपना तबादला निंबोद से मंदसौर करवाया है।ताकि वह मंदसौर में बची हुई सरकारी जमीन में हेराफेरी कर निजी हाथों में सोप करोड़पति बनने के सपने बुन रहा है।उक्त पटवारी अपने पुराने पुर्व हल्के में बचे हुए कार्य के लिए रसूखदारो के घरों के चक्कर लगाते हुए देखा गया है।यह भ्रष्ट बिना रिश्वत लीए कोई काम नहीं करता है। रिश्वत ना देने के कारण एक मामला आकोदडा का नामांकन प्रकरण का सामने आया है। जिसमें पार्थी के नामांकन फाइल 30/05/2017 को लोकसेवा केंद्र के माध्यम से पेश की गई। जिसकी समयावधि एक महीने के भीतर नामांकन करना रही। इसी के कार्यकाल में तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल के हस्ताक्षर के बाद 5/7/2016 को स्वीकृति दी गई। कि नामांकन हो गया है। उसके बाद भी उक्त दस्तावेज का रिकॉर्ड शासकीय दस्तावेज में नहीं चढा व पार्थी को गुमराह किया गया कि नामांकन हो गया व डायरी बन गई है।तहसील में आकर ले जाए। जबकि ना डायरी बनी ओर ना ही शासकीय रिकॉर्ड में चढा। पटवारी के खिलाफ मामला जनसुनवाई मंदसौर कलेक्टर के यहां पेश किया गया। वहीं पार्थी द्वारा सीएम हेल्प लाइन में भी पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
गांव की भोले भाले किसानों को लुटने की शिकायत की कई बार सीएम हेल्पलाइन में हो चुकी है। लेकिन अपने आकाओं के आशिर्वाद से बचने में सफल रहा। गाँवों के बाद अब मंदसौर वासियों को लुटने के लिए मंदसौर आमद करा जिले के इमानदार कलेक्टर महोदय की छवि पर दाग लगाने की तैयारी में है। अतः
मंदसौर जिले के इमानदार नवागत कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि नेताओं की बातों में न आकर उक्त भ्रष्ट रिश्वत खोर पटवारी जसपाल रावत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर दंडित करे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
July 18, 2017
Rating:
No comments: