विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(*पढ़िए आज का राशिफल *)

पढि़ए आज का राशिफल

मेष
परिश्रम-प्रयत्न से आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलने की संभावना, व्यापार वृद्धि.घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेगा.
वृष
दीर्घकालीन योजनाओं पर धनव्यय होगा. कर्मक्षेत्र में प्रभावशाली लोगों के संपर्क से आप अपने काम बना लेंगे. विरोधियों पर विजय, भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी.
मिथुन
नवीन योजनाएं कार्यान्वित होंगी.कर्मक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति, वाकपटुता व चतुराई से बिगड़े हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़, निर्माण कार्य में प्रगति, संतान सुख मिलेगा.
कर्क
अपनी संकल्प शक्ति मजबूत बनाकर ही कोई काम करें, विपरीत स्थितियों में सुधार होगा. आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. निराशा का समापन, नये लोगों से संपर्क होगा.
िसंह
आर्थिक-व्यावसायिक स्थितियां सामान्य रहेगी. परिश्रम प्रयत्न से प्रतिकूल परस्थितिि अनुकूल बनेगी. आपके मत्रि मददगार साबित होंगे. मन को शांति व शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
कन्या
आज का दिन अनुकूल व शुभ फलदायी है. चारों ओर से लाभदायक समाचारों की प्राप्ति, धनागम के अवसर बढ़ेंगे. अवसरों का फायदा उठावें, परिवार में मांगलिक कार्य होगा.
तुला
कर्मक्षेत्र में परिश्रम व संघर्ष अधिक करना पड़ेगा.कुछ जरूरी कामकाज के प्रसंग उत्साहित करेंगे. प्रभावशाली माध्यम से लाभ, सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव बढ़ेगा.
वृिश्चक
हर क्षेत्र में सफलता, नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा. पद-मान-मर्यादा-यश बढ़ेगा. राजकीय पक्ष से सहयोग मिलेगा.आपका व्यक्तित्व निखरेगा.
धनु
निराशा दूर होगी. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. पारिवारिक सुख, बिगड़े कार्य बनेंगे. आजीविका की दिशा में चले आ रहे कुछ प्रयास पूरे होंगे.
मकर
जमीन-मकान, अचल संपत्ति संबंधित काम सिद्ध होंगे.रोजी-रोजगार में थोड़े परश्रिम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. वाहन सुख मिलेगा. व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी.
कुंभ
नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को रोजगार का साधन उपलब्ध होंगे. राजकीय सेवा से जुड़े लोगों का स्थानातंरण की संभव हो सकेगा. आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है.
मीन
घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा. कर्मक्षेत्र में नये विरोधियों के कारण कठिनाइयां उत्पन्न हो सकता है. भूमि-भवन-वाहन संबंधी काम सफब होगा.

(*पढ़िए आज का राशिफल *) (*पढ़िए आज का राशिफल *) Reviewed by Gsm Dhangar on July 19, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.