(सिंगोली मे 17 मई को भव्य प्रतीभा सम्मान समारोह)
सिंगोली में 17 मई को भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह।
जिला कलेक्टर और एस पी भी रहेंगे मौजूद।
सिंगोली। आगामी 1 7 मई बुधवार को सिंगोली में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हुए प्रादेशिक एवं जिला स्तर की प्रावीण्य (मेरिट) सूचि में स्थान पाने वाले एवं स्थानीय स्तर पर 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई नीमच के बैनर तले आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्यतः जिला कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला प्रवक्ता सतीश सेन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों के अलावा शैक्षणिक क्षेत्र में छात्र छात्राओं को विशेष दिशा निर्देश देने अनुभवी काउंसलर भी मौजूद रहेंगे।
No comments: