(ग्रामोदय से भारत उदय अभीयान हाँसपुर मे)
मनासा--ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आज ग्राम हॉसपुर में आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सक्रीय विधायक श्री कैलाश जी चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ग्राम संसद में राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार बीएल बामनिया ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से विवरण दिया महिलाबाल विकास की सुपरवाइजर द्वारा महिला बाल विकास की योजनाओ का ग्राम संसद में विस्तार से विवरण दिया जनपद पीसीओ गोपाल परिहार ने जनपदस्तरीय जन कल्याण व हितग्राही मूलक योजनाओ का विवरण विधिवत दिया।
ग्राम संसद में ग्रामवासियो द्वारा महिला स्नानागार का भूमि पूजन के बाद भी कार्य नही किया गया विधायक श्री चावला ने तत्काल कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये।
ग्राम संसद में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने ग्राम संसद में ग्राम के अन्य विकास कार्यो की जानकारी भी ली और पंचायत सचिव को पर्याप्त राशि होने के बाद भी ग्राम में विकासकार्य नही करने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित करते कहा तत्काल विकास के कार्य आरम्भ करो और ग्रामवासियो से रूबरू होते कहा आप मनासा नगर के नजदीक के निवासी हो आप भी जागरूक होवे ओर ग्राम में चल रहे विकास कार्यो की देखरेख करे कोई समस्या आये तो मुझे अवगत करावे।
ग्रामवासियो द्वारा अपने विधायक के सम्मुख हॉसपुर से बर्डिया कनेक्टिंग मार्ग बनाने की मांग की जिस पर विधायक श्री चावला ने ग्राम संसद में सबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते सड़क का स्टीमेट तैयार कर कार्य आरम्भ की जाने की कार्यवाही से मुझे अवगत करावे।
ग्राम संसद में ग्रामवासियो द्वारा अपनी समस्याओं व शासन की योजनाओ के आवेदन दिए विधायक श्री चावला ने सभी विभाग प्रमुखो को आवेदन देकर उचित समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम संसद में महिला बाल विकास की लाडली कन्या योजना की पात्र तीन लाडलियों को एनएससी प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
ग्राम संसद को विधायक श्री चावला के साथ जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार ने भी सम्बोधित किया।
ग्राम संसद में लोकेंद्र सिंह समयदानी कार्यकर्ता सालगराम धनगर राजू धनगर मांगीलाल शर्मा भेरूलाल धनगर जगदीश कछावा सहित ग्राम के महिला पुरुष उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 21, 2017
Rating:
No comments: