विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

{[ अग्यात महिला के शव को लेकर सिंगोली पुलिस की संक्रियता }]

अज्ञात महिला के शव को लेकर सिंगोली पुलिस की सक्रियता।
अन्तर्राजीय पतारसी शुरू।

सिंगोली । बीते एक माह पूर्व करीबी ग्राम धनगांव में एक  खेत के पास कुएं से पुलिस को लगभग 30 वर्षीय महिला की सड़ी गली लाश मिली थी। प्राप्त सामग्री के आधार पर शव शिनाख्ती का प्रयास किया गया लेकिन अब तक सफलता नही मिली है। ऐसे में जरुरी हो गया है,अन्य राज्यो में भी तलाश पतारसी हो।
नवागत थानाधिकारी कमलेश सोनी एवं सहायक उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिंगोली जिला नीमच ( म.प्र.) के मर्ग क्र. 09/17 धारा 174 जा.फौ. के सम्बन्ध में जानकारी इस प्रकार है कि विगत दिनांक 26 अप्रैल 2017 को ग्राम धनगांव में छीतरमल धाकड़ नामक व्यक्ति के खेत पर कुए में से एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश मिली थी। मृत महिला शरीर पर लाल पीले और नीले रंग का दुपट्टा, पीले रंग का फूल आस्तीन कमीज, दोनों हाथ की कलाइयों में एक-एक लाख की चुड़ी, बाएं हाथ की कलाई में सुनहरे रंग की चैन लगी HMT कंपनी की सिल्वर घड़ी, और पाँव में पायजेब पहने थी। कुएं के पास ही एक 7 नंबर बैराठी कंपनी की लेडीज चप्पल भी मिली है। उक्त सामग्री धारित शव का फोटो और वस्तुओं के अलग अलग फोटोग्राफ भेजे जा रहे है।
सिंगोली पुलिस ने विभिन्न राज्यो के सभी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में समाचार प्रकाशित करे ताकि सम्बंधित क्षेत्र की पुलिस या अन्य तलाश पतारसी कर शव शिनाख्ती में सहयोग प्रदान करे।
संलग्न सामग्री से सम्बंधित कोई पहचान या संदेह हो तो सिंगोली पुलिस दूरभाष क्रमांक  07420-251226 और कंट्रोल रूम नम्बर 07423-228000 पर सूचना दी जा सकती है।

{[ अग्यात महिला के शव को लेकर सिंगोली पुलिस की संक्रियता }] {[  अग्यात महिला के शव को लेकर सिंगोली पुलिस की संक्रियता }] Reviewed by Gsm Dhangar on May 25, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.