({ मनासा २६ मई शनिवार विकास की चुनोतीयो का सामना कर भाजपा ने गांवो की परिभाषा दी }]
मनासा 27 मई शनिवार विकास की चुनोतीयो का सामना कर भाजपा ने गांवो की परिभाषा बदल दी आज गांव शहरों की मानिंद विकसित दिखने लगे है भाजपा की सोच और नीतियां एक है भाजपा सरकार ने सामाजिक क्षेत्र में भी सरकार ने कई योजनाएं बनाकर गांव और गरीब की सुध ली जननी सुरक्षा योजना चलाकर जन्म मृत्यु दर को कम किया गरीब की बेटी की डिलेवरी में जननी अपना अहम कर्तव्य निभा रही है।
उक्त क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने मालाहेड़ा ग्राम पंचायत में एक करोड़ बीस लाख की लागत के तीस विकास कार्यो के भूमि पूजन व शिलान्यास करते कह रहे।
विधायक श्री चावला ने कहा विगत पचपन वर्ष के शासन काल मे पिछली सरकारों ने ग्रामो के विकास की सोच नही रखी जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी विकास हर आमजन को दिखने लगा आज आमजन विकास अपनी आँखों से देख रहा है भाजपा ने हर चुनोतियो को स्वीकार करते कार्य किये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाकर गरीब की बेटियों के हाथ पीले करने का बीड़ा अपने कंधे पर लिया आज अन्य प्रदेश उनका अनुसरण कर रहे है।
विधायक श्री चावला ने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया अपने बच्चों को स्वावलबी बनाने के लिये उन्हें शिक्षा ग्रहण करने भेजो बालिका पड़ेगी देश बढ़ेगा बेटिया दो घर को रोशन करती है बालक बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में आप सभी का सहयोग अनुकरणीय होगा।
विधायक श्री चावला ने नरेंद्र मोदी द्वारा दो हजार बावीस तक हर गरीब की अपनी खुद की छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन लक्ष्य गांवो में अधिक से अधिक दिया आपके मालाहेड़ा में इकसठ प्रधानमंत्री आवास के मकान स्वीकृत हुवे है।
विधायक श्री चावला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना चलाकर हर गरीब को गैस के कनेक्शन दिए।
विधायक श्री चावला ने गंगा बावड़ी परियोजना में आ रही वन विभाग की जमीन के कारण उसके बनने में आ रही तकनीकी त्रुटियों को जमीन हस्ताक्षण कर दूर किया जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
एक करोड़ बीस लाख के विकास कार्यो में विधायक श्री चावला के साथ भाजपा जिला महामंत्री बंसीलाल राठौर जिला उपाध्यक्षद्वय पुष्कर झवंर राजेश लड़ा मण्डल अध्यक्ष विरमलाल धनगर जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भगतराम पाटीदार मंचासीन अथिति थे।
राधेश्याम पाटीदार हीरालाल पाटीदार राजू महात्मा मोहन सिंह लोकेंद्र सिंह श्यामलाल पाटीदार जगदीश मेधवाल बाबूलाल गरासिया परसराम गरासिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 27, 2017
Rating:
No comments: