विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

({ 71 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस कप्तान को मिली बड़ी सफलता }]

71 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस कप्तान को मिली बड़ी सफलता

जिला पुलिस कप्‍तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में नीमच सिटी पुलिस बडी सफलता हासिल की है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 71 किलो अवैध अफीम के साथ मय ट्रेलर व तीन आरोपियों को धर-दबोचा

जिला पुलिस कप्‍तान मनोज कुमार सिंह एएसपी राकेश कुमार सगर सीएसपी अभिषेक दिवान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि टीआई हितेश पाटील के नेतृत्‍व में मिली मुखबिर की सूचना पर गंभीरता से लेते हुवें तत्‍परता पूर्वक कार्यवाही कर एक टीम गठीत की जाकर आवश्‍यक दिशा निर्देशन दिये गयें एंव सुनियोजित तरीके से जमुनिया खुर्द बायपास पर नाकाबंदी की गई जिस पर कुछ समय पश्‍चात एक ट्रेलर आता दिखा जिसे रोका गया जिसमें सवार चालक धमेन्‍द्र पिता वीरम गुर्जर उम्र 23 साल निवासी भगवानपुरा डीकेन थाना रतनगढ एंव उसके साथी भारत पिता रामनारायण गुर्जर उम्र 35 साल निवासी देथल कुकडेश्‍वर एंव गोपाल पिता गोमा बंजारा उम्र 25 साल नि चिमनीखेडा थाना रतनगढ को पकडा जिनके कब्‍जे वाले ट्रेलर में भरी सोया डीओसी में चेकर करते दो सफेद प्‍लास्टिक के कट्टो मे सफेद पारदर्शी थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 71 किलो जप्‍त की गई एंव घटना में उपयोग किये गयें ट्रेलर क्र आर जे 06 जीए 8008 को भी जप्‍त किया गया 

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से मादक पदार्थ की तस्‍करी से जुडे लोगों के संबध मे बारिकी से पूछताछ की जाएगी पूछताछ में पता चला है कि शेरू गुर्जर ने ही एक्सयूवी गाड़ी से अफीम लेकर पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों को दी थी अफीम हरियाणा ले जाने की फ़िराक में थें केंट और नयागांव पुलिस में इस बड़े ऑपरेशन में साथ थी इस पुरी वारदात का शेरू गुर्जर मुख्य आरोपी है 

({ 71 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस कप्तान को मिली बड़ी सफलता }] ({ 71 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस कप्तान को मिली बड़ी सफलता }] Reviewed by Gsm Dhangar on May 27, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.