(जिले के पत्रकारो ने एक अच्छा मार्गदर्शक खो दिया जिसकी कमी हमेशा रहेगी )
*जिले के पत्रकारो ने एक अच्छा मार्गदर्शक खो दियाजिसकी कमी हमेशा रहेगी*
*मनासा प्रेस क्लब ने दी पत्रकार स्व.शर्मा को श्रुद्वांजली*
*मनासा। मंगलवार को मनासा प्रेस क्लब ने जिले के वरिष्ठ व पत्रकारिता के भीष्म पितामह स्व.पंडित मोतीलाल जी शर्मा को श्रृद्वांजली दी* । *श्रृद्वांजली देते हुए सभी पत्रकारो ने स्व. शर्मा द्वारा पत्रकारो के हितो के लिए किए गए संघर्ष व अपनी लेखनी से समाज को एक नई दिशा देने वाला सच्चा पत्रकार बताया*। *वही सभी ने कहा कि आज नीमच जिले के पत्रकारो ने एक अच्छा व सच्चा मागदर्षक खो दिया*।
*श्रृद्वांजली सभा मे स्व. पं. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने अपनी पुष्पांजली दी। आयोजित षोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार रमेष ओझा ने श्रृद्वांजली देते हुए कहा कि पंडित जी के जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र मे बहुत बडी क्षति हुई है*। *उन्होने हमेशा पत्रकारो के हितो के लिए काम किया। सलीम कुरैशी ने स्व. षर्मा के साथ मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे बिताए संस्मरणो को याद करते हुए कहा कि* *उन्होने जिले को एक नई पहचान दिलाई । पत्रकार गोपाल जोशी ने कहा कि आज हमने एक मार्गदर्शक खो दिया है जिन्होने उम्रभर अपनी कलम के माध्ध्यम से समाज सेवा को नई दिशा दी साथ ही पत्रकारो को मागदर्षन दिया*। *नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय, श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष बी. एल. दमामी ने भी गहरा दुख जताते हुए श्रृद्वांजली सभा मे कहा कि उन्होने हमेशा अंचल के पत्रकारो को आगे बढाने व उन्हे लेखन मे मदद निः स्वार्थ भावना से की है। आज जिले के पत्रकारो ने एक अच्छा कलमकार के साथ ही मार्गदर्शक खो दिया।पत्रकार राकेश गौतम* *ने भी नीमच मे उनके साथ मे बिताएं क्षणो को याद किया। विजय पंवार, शब्बीर बोहरा ,प्रेस फोटो ग्राफर देशराज सहगल , पत्रकार सुरेष कुमावत , कैलाष सोडाणी, कैलाश पुरोहित , सुरेश उपाध्याय सहित मनासा प्रेस क्लब के सदस्यो ने स्व. शर्मा को श्रृद्वांजली दी*।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 30, 2017
Rating:
No comments: