(सुस्त नेता ओर सुस्त अधिकारियो के कारण चांदी काट रहे अवैध काँलोनी नाइजर दुख देख रहे हजारो आम नागरिक )
*सुस्त नेता और सुस्त अधिकारियों के कारण चांदी काट रहे अवैध कॉलोनी नाइजर दुख देख रहे हजारों आम नागरिक*
*नीमच - यह एक प्रशानिक विडम्बना हे की एक तरफ केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा देश में स्वछता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा हे, वही मध्य प्रदेश राज्य के प्रशानिक अधिकारियों की सुस्ती और निष्क्रियता के कारण अवेध कालोनियो के हजारो निवासी गन्दगी भरा नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हे। नीमच जिले में कई ऐसी अवैध कालोनियां हैं जिसमें की हजारों की तादात में लोग निवास करते आए हैं और कर रहे हैं जिन्हें की शासन-प्रशासन की ओर से कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई है जिसमें की धनेरिया रोड स्थित रामअवतार कॉलोनी, अमर कॉलोनी, गुमास्ता नगर, रिटायर्ड कॉलोनी आदि है। इन कालोनियों में लोगों के साथ शासन-प्रशासन ने सिर्फ धोखा ही किया है, चुनाव के समय यहां निवास कर रहे लोगों से जनप्रतिनिधि यह कह कर वोट मांग लेते हैं कि हम आपकी कॉलोनी में पक्की सड़क नाली आदि बनवाएंगे और आपको हमारी तरफ से जो भी सहयोग हो आधी रात को देने के लिए तैयार रहेंगे। बेचारी भोली-भाली जनता उन के बहकावे में आकर अपना अमूल्य वोट इन्हें इसी भरोसे पर दे देती है कि अबकी बार तो हमारे मोहल्ले का विकास हो ही जाएगा किंतु यह छलिए सिर्फ इन्हें छलने का काम आज से नहीं पिछले 15 से 20 वर्षों से करते आए हैं, अब तो यहां निवास करने वाले महिला पुरुष बच्चे इन्हें जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि छलिया कहने लगे हैं। रामअवतार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हम लोगों ने जनवरी माह में कॉलोनी नाइजर के खिलाफ एक शिकायती आवेदन नीमच कलेक्टर कार्यालय में दिया था किंतु आज दिनांक तक इस शिकायती आवेदन पर कोई भी कारवाई यहां के अधिकारियों द्वारा नहीं की गई। 17 फरवरी को पटवारी दुबे राम अवतार कॉलोनी में आकर पंचनामा बनाकर गए थे। पंचनामे का आज दिनांक तक क्या हुआ यहां के निवासियों को कुछ भी पता नहीं। अगले माह बारिश भी शुरू हो जाएगी और बारिश में यहां के हालात किसी से छिपे नहीं हैं सभी रास्ते बारिश में बंद हो जाते हैं कभी कोई इमरजेंसी में किसी पेशेंट को यहां से जिला अस्पताल ले जाना पड़े तो यह संभव नहीं कि उस पेशेंट को बारिश में बंद पड़े हुए रास्ते पर से निकालकर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया जा सके। देखना अब यह है कि शासन-प्रशासन बारिश से पहले इन भोली भाली जनता को सुविधा मुहैया कराता है या फिर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करता है।*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 29, 2017
Rating:
No comments: