विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(देवी अहिल्या बाई के जन्म पर धनगर प्रतिभाओ का किया सम्मान |)

मनासा-- देवी अहिल्या बाई के जन्म के अवसर पर धनगर समाज द्वारा समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं के सम्मान समारोह जूनापानी महादेव पर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश जी चावला विशेष अतिथि सम्मिलित हुवे।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री केलाश् जी चावला ने अपने सम्बोधन में कहा समाज के चिंतकों द्वारा इस प्रकार के आयोजन की बधाई देंना चाहता हु ऐसे आयोजन से समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को उत्साहवर्धन मिलता है जिससे उनमें और कुछ करने और आगे बढ़ने की इच्छा की भावना बलवती होती है। कड़ी मेहनत के बाद उनका सम्मान उनके उत्साह में ऊर्जा का संचार करता है।
विधायकश्री चावला ने उपस्थित बालक बालिकाओं से कहा आने वाला जमाना तीव्र गति से चल रहा है इसमें हमे परम्परागत क्षेत्र को छोड़कर शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार को आत्म निर्भर बनाने की और भी घ्यान देना होगा ये सब समय की मांग है।
विधायकश्री चावला ने होलकर प्रशासन की देवी अहिल्या बाई के विषय मे कहा उनके द्वारा किये कार्य सवर्ण अक्षरों में दर्ज है उनके  जीवन को अपना आराध्य मानकर हमे अपने जीवन मे उतारने की भावना रखना चाहिये मेरी सभी बालक बालिकाओं से अपेक्षा है आप खूब पड़ो और देश प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करो आप सभी को मेरी शुभकामनाये
प्रतिभाशाली सम्मान समारोह में विधायकश्री कैलाशजी चावला के साथ घनगर समाज के विभिन्न क्षेत्र के सरदार कचरूलाल चढ़ावत विरमलाल धनगर बद्रीलाल पिपलिया पंथ पुरालाल धनगर ओमप्रकाश गुड़बेली सुरेश धनगर घनश्याम धनगर सहित क्षेत्र के समाजजन उपस्थित थे।

(देवी अहिल्या बाई के जन्म पर धनगर प्रतिभाओ का किया सम्मान |) (देवी अहिल्या बाई के जन्म पर धनगर प्रतिभाओ का किया सम्मान |) Reviewed by Gsm Dhangar on May 31, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.