(ब्यूरो रिपोर्ट)
*मुख्यमंत्री जी के साथ विधायक सखलेचा ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत*
*मुख्यमंत्री निवास पर हुआ सम्मान समारोह*,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड ने शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री निवास भोपाल पर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरष्कृत एवं प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने मेरिट लिस्ट में आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जावद विधायक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सदस्य श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा भी शामिल हुए और मुख्यमंत्री जी के साथ मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री दिपक जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए और मुख्यमंत्री जी के साथ मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
No comments: