({ विकास की पहली सीढ़ी ग्राम संसद मे तय होगी विधायक श्री चावला ने बताया |}]
*विकस की पहली सीढ़ी ग्राम संसद में तय होगी विधायक श्री चावला*
मनासा।26 मई भाजपा सरकार ने विकास कार्यो की प्राथमिकता आप के हाथों सौप दी है सरकार आपके तय विकास कार्य आपके गांवो की तकदीर और तस्बीर तय करेंगे ग्राम संसद के माध्यम से दो वर्ष में गांव विकास की दहलीज से कई आगे निकल जावेंगे अब आपकी ग्राम के विकास के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है अपनी जिम्मेदारियों के महत्व को समझ सरकार का साथ दे और अपने ग्रामो के विकास की इबादत लिखने में अपना योगदान देवे।
उक्त उद्बोधन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने रावलीकुई चेनपुरिया व भदाना की ग्राम संसदों को सम्बोधित करते व्यक्त कर रहे थे।
विधायक श्री चावला ने ग्राम संसदों में उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया आज वैज्ञानिक युग से हर कार्य किया जा रहा है अब आपको भी खेती को व्यवसायिक रूप से अपनाना पड़ेगा व्यवसायिक रूप में व्यपारी कम लागत में अधिक लाभ की सोच रखता है वही सोच प्रधानमंत्री देश के किसान भाइयों में जाग्रत करने चाहते है कम लागत में अधिक पैदावार करना कम पानी मे अधिक सिचाईं करना इस विकसित पद्धति को हर किसान भाई को अपनाना पड़ेगा इसके लिए अपने खेत की मिट्टी की शासकीय प्रयोगशाला में जांच कराये स्प्रिंकलर पद्धति से अपने खेतों में अलग अलग फसल की पैदावार कर प्राकृतिक प्रकोप से लड़ने में अपनी काबिलियत पैदा करे।
विधायक श्री चावला ने ग्रामीणो से रूबरू कहते बोले आप सभी को स्वच्छता मिशन के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के स्वच्छता मिशन में अपनी सहभागिता निभावे अपने घर पर शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग भी करे घर के आसपास साफ सफाई कर अपने ग्रामो के रहवासियो को प्रेरित करे यही हमारी राष्ट्र के प्रति जन जागृति सहयोग होगा जो आगे चलकर एक मिशन बनकर भारत को मजबूत राष्ट्र की श्रेणी में अव्वल बनेगा आपको इसके लिये सरकार बारह हजार रुपये का अनुदान देकर सरकार स्वच्छता की ओर प्रेरित कर रही है सहयोग आपको करना है।
विधायक श्री चावला ने ग्राम संसदों को उपस्थित ग्रामवासियो से आग्रह किया आज आप सभी एक प्रेरणा लेकर संकल्प करें अपने बच्चों को आत्म निर्भर करने के लिये शिक्षा जैसी आत्मनिर्भरता का जज्बा उन्हें प्रदान करे अपने बच्चो को अधिक से अधिक पढ़ाये वही आपकी आत्म संतुष्टी में सहभागिता प्रदान कर आपको आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने में एक मील का पत्थर साबित होंगे।
ग्राम संसदों में रावलीकुई के पटवारी से जानकारी चाही पटवारी अपनी सुध बुध खोकर विधायक श्री चावला के सम्मुख खड़े होने का प्रयास किया जो नाकामयाब हुआ जिसपर विधायक श्री चावला ने पटवारी का मेडिकल परीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम संसदों में कृषि विभाग के ग्राम सहायक महिला बाल विकास सुपरवाइजर द्वारा अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का ब्यौरा विस्तार से दिया।
विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ ग्राम संसदों में जिला मंत्री उज्ज्वल पटवा मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बंसीलाल गुजर जनपद उपाध्यक्ष गोपाल पंजाबी विधायक प्रतिनिधि कैलाश चांदना मदन मोर्य राजू भागल मदन रावत गोपाल मोटर सहित कई भाजपा पदाधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद थे।
ग्राम संसदों में प्रशासन की ओर से रामपुरा प्रभारी तहसीलदार सु श्री सुमन बाथम जनपद सीओ डीएस सिसोदिया सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
ग्राम संसदों में युवाओ की टोलियों द्वारा अपने लाडले विधायक से क्रिकेट किट की मांग की जिसपर विधायक श्री चावला ने युवाओ के जोश में जोशभर क्रिकेट किट देने की स्वीकृति प्रदान की।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 26, 2017
Rating:
No comments: