विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(ग्रामोदय से भारत उदय का दिव्तीय चरन आंतरी बुजुर्ग में सम्पन्न|]

ग्रामोदय से भारत उदय के द्वितीय  चरण की ग्राम संसद आंत्री बुजुर्ग में संम्पन्न
मनासा-- मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा चलाये अभियान ग्रामोदय से भारत उदय के द्वितीय चरण की ग्राम संसद ग्राम आंत्री से शुरू हुई जिसमें मनासा क्षेत्र के सक्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला सम्मिलित हुवे
विधायक श्री चावला ने ग्राम संसद को सम्बोधित करते कहा सरकार नीतियां ओर योजना बनाती है उसे धरातल पर लाकर लागू करने में आपकी भी जिम्मेदारी बनती है।मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश की बागडोर सम्भालते ही समाज के अंतिम पंक्ति के परिवार की सुविधाओं की ओर ध्यान दिया गरीब आर्थिक रूप से सदृढ़ होगा तभी देश और प्रदेश का विकास होगा।
ग्रामोदय से भारत उदय इसी अभियान का हिस्सा है इस अभियान अंतर्गत शासन के अधिकारीगण कर्मचारीगण ऐसे आयोजन में आप सभी के आवेदन प्राप्त करेंगे और परीक्षण पश्चात निराकरण कर पात्र हीतग्रही को योजनाओ का लाभ आप सभी ग्रामवासियो के बीच दिया जावेगा।
विधायक श्री चावला ने ग्राम संसद में उपस्थित महिला पुरुषो को कहा आज हमे समय की मांग को देखते नये संसाधनों से खेती करना पड़ेगी कम पानी मे ज्यादा पैदावार कर अपनी आर्थिक संपन्नता की भावना जागृत करना पड़ेगी सरकार भी इसमें आपके साथ कन्धा मिलाकर खड़ी है स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई कर अपने खेत को सिंचाई करे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के सपने को साकार स्वरूप देना आपका फर्ज है प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी चाहते है दो हजार बावीस तक हर किसान की आमदनी दुगनी हो और किसान आर्थिक रूप से सदृढ़ बने किसान उन्नत होगा तो देश भी उन्नत होगा।
            विधायक श्री चावला ने मप्र शासन की हीतग्रही मूलक योजनाओ का विस्तार से उपस्थित ग्राम संसद को बताई और कहा आप जो अपने आप को इन योजनाओं में सम्मिलित कराना चाहता अपने आवेदन अधिकारियों कर्मचारियों को देवे जांच उपरांत हर पात्र हितग्राही को योजनाओ का लाभ दिया जावेगा।
विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ मंडी अध्यक्ष बंसीलाल गुजर मनासा विधानसभा प्रभारी सुनील यजुर्वेदी जनपद सदस्य नन्दकिशोर पोरवाल दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष विरमलाल धनगर मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी जिला पंचायत प्रतिनिधि पुरालाल घनगर मण्डल महामंत्री अनिल पाटीदार शासन की और से तहसीलदार बीएल बामनिया जनपद सीओ डीएस सिसोदिया मंचासीन थे।
ग्राम संसद को विधायक श्री चावला के साथ मंडी अध्यक्ष बंसीलाल गुजर सुनील यजुर्वेदी अजय तिवारी विरमलाल धनगर ने भी सम्बोधित किया।
ग्राम संसद का संचालन जेपी पाटीदार पंचायत सचिव व आभार सरपंच उदयराम धनगर ने व्यक्त किया।

(ग्रामोदय से भारत उदय का दिव्तीय चरन आंतरी बुजुर्ग में सम्पन्न|] (ग्रामोदय से भारत उदय का दिव्तीय चरन आंतरी बुजुर्ग में सम्पन्न|] Reviewed by Gsm Dhangar on May 14, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.