विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

({ साहित्यकार बालकवि बैरागी पर जम्मु के जसविंदर ने की पी एच डी ने })

*साहित्यकार बालकवि बैरागी पर जम्मु के जसविंदर ने की पीएचडी*
*मनासा। देश के ख्यातनाम साहित्यकर व कवि बालकवि बैरागी के साहित्य कविताओ व कहानियो पर जम्मु के एक युवा ने बरकतउल्ला* *विशवविद्याालय भोपाल से पीएचडी की है। जम्मु के इस युवा ने ़बालकवि बैरागी साहित्य मुल्य बोध पर पीएचडी की है*।
     जानकारी के मुताबिक जम्मु के रहने वाले जसविंदरसिंह पिता तरलोकसिंह ने भोपाल के बरकत उल्ला खा विष्वविद्यालय से मनासा की माटी मे जन्मे देष के कोने कोने मे ख्याती प्राप्त कवि बालकवि बैरागी साहित्य मुल्य बोध पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। जिस पर सहमति मंगलवार को भोपाल के बरकत उल्ला युनिर्वसिटी ने सहमति की मुहर लगाई है। इस बारे मे कवि बालकवि बैरागी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर मे मुझे जसविंदर के गाइड सुधीर षर्मा का मोबाईल पर खबर दी की आपके साहित्य व कहानियो पर जम्मु कश्मीर के एक युवा ने पीएचडी कर ली है। दादा बैरागी ने बताया कि यह खबर सुनते ही मुझे बहुत खुशी हुई है कि मैं खुद तो पीएचडी नही कर पाया लेकिन मेरे उपर अभी तक देश के चार लोगो ने पीएचडी कर ली है। ये सब मनासा की माटी का पुण्य है। बैरागी दादा ने बताया कि इससे पुर्व तीन लडकियो ने पीएचडी की है। उल्लेखित हो कि जसविंदरसिंह के पहले उज्जैन की राजी निगम ने विक्रम युनिर्वसिटी से तो बैंगलोर की सत्यलता ने आंध्रप्रदेष युनिर्वसिटी से व एक चेन्नई की लडकी ने की है। दादा के उपर तीन लडकीयो व एक लडके पीएचडी की है। बैरागी दादा ने बताया कि जैसे मेरे पास मे ये समाचार आया तो मैं जम्मु के जसविंदर को फोन लगाकर बधाई दी।

({ साहित्यकार बालकवि बैरागी पर जम्मु के जसविंदर ने की पी एच डी ने }) ({ साहित्यकार बालकवि बैरागी पर जम्मु के जसविंदर ने की पी एच डी ने }) Reviewed by Gsm Dhangar on May 23, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.