विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

{(4 घंटे तक राहगीर व यात्ती हूए परेशान }]

���� *4 घंटे तक राहगीर व यात्री हुए परेशान, शासकीय कर्मचारी भी चक्काजाम में शामिल*
-----------------------------------------------------------
✍✍ *गरोठ न्यूज/बरखेड़ा गंगासा* ✍✍

             बरखेड़ा गंगासा| बरखेड़ा गंगासा में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन नित नए विवादों को लेकर बरखेड़ा गंगासा सुर्खियों में रहता है इसी को लेकर गुरुवार सुबह 10:00 बजे महिलाओं ने किया गरोठ-खड़ावदा रोड बंद. पेयजल समस्या को लेकर महिलाएं आई सड़क पर, गांव की महिलाओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आज ही ऐसा क्या हो गया कि महिलाओं को सड़क पर आना पड़ा यह समस्या आज की नहीं है पिछले 2 दशक से गाँव में यही स्थिति बनी हुई है चक्काजाम माँ दुधाखेड़ी गेट के ठीक सामने किया गया ताकि माँ दुधाखेड़ी के भक्त परेशान हो सके मां दुधाखेड़ी के मंदिर जाने का मार्ग भी अवरुद्ध कर दिया गया. दूसरी जगह भी चक्का जाम किया जा सकता था परंतु नहीं किया गया. इस पूरी घटना को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा राजनीति की जा रही है गांव की कुछ समझदार महिलाओं ने बाकी महिलाओं को गलत जानकारी देकर व 500/- दंड वसूल करने का डर बता कर भीड़ इकट्ठी की थी हड़ताल व चक्का जाम में 70% महिलाएँ तो इसी डर से आई थी कि नहीं चलेंगे तो ₹500 दंड देना पड़ेंगा. मामला कुछ ऐसा है कि कल रात को गाँव में हड़ताल का अलाउंस किया गया था जिसमें गांव की सभी महिलाओं को चेतावनी दी गई थी कि यदि सुबह हड़ताल में उपस्थित नहीं रहेगी तो ₹500 दंड देना होगा. और जो मैंने कभी नहीं देखा वह भी देखने में आया सरकारी कर्मचारी होकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

{(4 घंटे तक राहगीर व यात्ती हूए परेशान }] {(4 घंटे तक राहगीर व यात्ती हूए परेशान }] Reviewed by Gsm Dhangar on May 25, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.