विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

(पत्रकार साथी कमलेश जेन का दुखद निधन गोलीमार की हत्या )


*पिपलियामंडी पत्रकार की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या*
मंदसौर। आज शाम को पिपलिया मंडी के नईदुनिया प्रतिनिधि कमलेश जैन को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी । जिसके बाद उन्हें मन्दसौर जिला चिकित्सालय लाया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।बताया गया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे हत्या के कारणों का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है । पत्रकार कमलेश जैन एक सुलझा हुआ पत्रकार होने के साथ-साथ जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ता थे । कमलेश जैन की हत्या से पिपलिया मंडी में इस खबर से शोक की लहर छा गई । मंदसौर जिला पत्रकार जगत भी इस घटना को लेकर भरी रोष है । जिले में पत्रकार की हत्या का कदाचित यह पहला मामला है । प्रदेश में पत्रकारों की हत्या का सिलसिला अनवरत जारी है ।कुल मिलाकर पत्रकारों की जान की सुरक्षा के लिए सरकार ने अभी तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया है यदि इस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पहरेदारों की हत्या कर उनको हतोत्साहित क्या जाएगा तो आप सोचिये आम आदमी इन अपराधियो से किस कदर प्रताड़ित हो रहा होगा ? अस्पताल में कमलेश जैन के परिजनों और उनके मित्रों का रो रो कर बुरा हाल है । पूरा पत्रकार समाज शोक में डूबा हुआ है ।
(पत्रकार साथी कमलेश जेन का दुखद निधन गोलीमार की हत्या ) (पत्रकार साथी कमलेश जेन का दुखद निधन गोलीमार की हत्या ) Reviewed by Gsm Dhangar on May 31, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.