विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

({मल्हारगढ़ विधानसभा के आई बी रिपोर्ट मे सिसोदिया सबसे आगे })

*मल्हारगढ़ विधानसभा के आई* *बी रिपोर्ट में सिसोदिया* *सबसे आगे*
*विधानसभा का एक मात्र दमदार* *उम्मीदवार*
मन्दसौर ✍(समरथ धनगर) मिशन 2018 को लेकर मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल धीर धीरे बजने लगा है मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार 14 सालो से सत्ता के सुख से दूर है कांग्रेस की सर्वे के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा में उम्मीदवारों की सूचि तैयार हों रही है जिसमे जनपद पंचायत मन्दसौर के उपाध्यक्ष व् जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परशुराम सिसोदिया सबसे प्रबल उम्मीदवार कि सूची शामिल है और होना भी चाहिए
क्योंकी जब पुरे देश में भाजपा की लहर चल रही थी तो परशुराम सिसोदिया ने जनपद पंचायत मन्दसौर के सदस्य व् जिला पंचायत में खुद अपनी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितवा कर ये साबित कर दिया की कही ना कही बन्दा कबीले तारीफ है जिसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के साथ साथ कांग्रेस हाई कमान के भी जानकारी में है आज भरतीय जनता पार्टी से किस मुकाबले से चुनाव लड़ा जाये ये सब दांव पेंच परशुराम सिसोदिया को अछि तरह आता है
वैसे देखा जाये तो सन 2008 व् 2013 में भी कांग्रेस चुनाव नही हार ती परन्तु चुनावी मैनेजमेन्ट ठीक नही होने के कारण कांग्रेस पार्टी को दोनों चुनावओ में हार का मुँह देखना पड़ा।
मल्हारगढ़   विधानसभा के कांगेस के युवाओं ने बताया की दोनों चुनावओ में पार्टी से मिले फ्रंड को भी सही रूप से उपयोग नही किया गया।   इस बात की शिकायत तो पिपलिया मंडी के कुछ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुकेश निडर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी करी थी   वरना मल्हारगढ़ विधानसभा तो वैसे भी आरक्षित है यहां विधायक जगदीश देवड़ा के सामने अगर कोई दमदार उम्मीदवार हे तो वो परशुराम सिसोदिया का नाम सबसे प्रबल रूप में आता है

({मल्हारगढ़ विधानसभा के आई बी रिपोर्ट मे सिसोदिया सबसे आगे }) ({मल्हारगढ़ विधानसभा के आई बी रिपोर्ट मे सिसोदिया सबसे आगे }) Reviewed by Gsm Dhangar on May 23, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.