(√°• मंतणा एक वैचारीक मंच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगा का भव्य शुभारम्भ |•°√)
*मंत्रणा एक वैचारिक मंच द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ।*
कोटा - ( नरेन्द्र कुमार चौधरी ) मंत्रणा एक वैचारिक मंच के तत्वधान और कोटा ( नयापुरा ) के युवा नेता भवरसिंह ( बंटी बना ) की अध्यक्षता में आज वाकेशनल स्कुल ग्राउण्ड नयापुरा कोटा में क्रिकेट प्रतियोगिता 2017 टूना मैच का भव्य शुभारम्भ हुवा । मंत्रणा एक वैचारिक मंच एक समाजसेवी संस्था है और इस संस्था के इस क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथिति प्रहलाद गुंजल विधायक कोटा उत्तर , विशिष्ट अतिथिति नरेन्द्र कुमार चौधरी अखिल भारतीय महासभा जिला अध्यक्ष नीमच मध्यप्रदेश , अतुल कौशल पार्षद वार्ड 15 , मधु कुमावत पार्षद वार्ड 16 , ब्रिजेश शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के करकमलों द्वारा दिप प्रज्ववलित कर क्रिकेट मैदान की पिच पर जाकर ब्रिजेश शर्मा ने बेटिंग की तो अतुल कौशल ने बॉलिंग किया और विकेट कीपिंग नरेन्द्र कुमार चौधरी ने कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सभी अतिथियों ने अपने उद्धबोधन से क्रिकेट खेलने आये सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए भँवरसिंह बंटी बना को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने एक अच्छा आयोजन करवाया हम आपके सफल आयोजन की शुभकामना देते है । और टुनामेच खेलने के लिये आई दोनों टीमो के कप्तान व सभी खिलाड़ियो से हाथ मिलाकर इनका हौसला बढ़ाया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई वरिष्ठजन , समाजसेवी और भाजपा पदाधिकारी , मंत्रणा एक वैचारिक मंच के जिला अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 21, 2017
Rating:
No comments: