( मनासा विधानसभा का गार्मो का दौरा)
मनासा--मनासा विधानसभा के ग्रामो के भ्रमण के दौरान कल क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ग्राम केंद्र महागड़ ग्राम केंद्र की बैठक लेने के दौरान अचानक ग्राम केंद्र की बैठक में एक महिला का आगमन होता है और वो विधायक श्री कैलाश चावला को आशीर्वाद देने की मुद्रा में खड़ी होकर कहती है आपकी द्वारा चलाई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुझे माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
विधायक श्री चावला ने आई महिला श्रीमती उषा बाई कन्हैयालाल से परिचय प्राप्त किया और कहा मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधायक हु आप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दो जिसने अपने प्रदेश के हर बुजुर्ग को तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ दर्शन कराने का फैसला लिया।
श्रीमती उषा बाई ने अपने विधायक से कहा मैं उनको नही मिल सकती मेरा आशीर्वाद उन तक पहुँचा देना और वो जब महागड़ आयेंगे मै उनका स्वागत करूंगी।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 20, 2017
Rating:
No comments: