विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

( जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल ने लगाए दो अधिकारी पर आरोप)

कांग्रेस नेत्री  जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल न लगाए जिला पंचायत के दो अधिकारी यो भ्रष्टाचार के आरोप  ************************************कहा विनीता शर्मा, ओर राजीव यादव को करो वर्खास्त ***********************************����।नीमच  जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल ने आज एक प्रेसवार्ता करते हुवे जिला पंचायत के द्वारा संचालित वाटरशेड में बड़े घोटाले का आरोप जिम्मेदारों का आरोप लगाया मधु बंसल ने वाटरशेड के टीम लीडर यादव और तकनिकी विशेषज्ञ विनीता शर्मा पर इन घोटालो में लिप्त होने का सीधे तौर पर आरोप लगे 

जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल ने वाटरशेड में करोडो के घोटाले के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि इस योजना के तहत लगभग 25 करोड़ रुपये विभिन्न मदो में करोडो की वित्तीय अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया गया है खास कर परियोजना नेराल और वाटरशेड के तहत ग्रामींक के लिए किये गए खाने के आयोजन कृषि उत्पादों की खरीदी के साथ अधिकारियो के परिवहन योजनाओ के टायपिंग और फोटोकॉपी सहित कई मामलो में फर्जी तरीके से बिल लगाते हुवे बड़ा घपला किया गया है 

मधु बंसल ने इस मामले में ये भी बताया कि इस पुरे घोटाले की शिकायत सीएम से लेकर लोकायुक्त को की है जिसकी जांच हो भी रही है इसके साथ ही ये मांग भी मधु बंसल ने की इसकी निष्पक्ष कारवाही की विनीता शर्मा को हटा कर की जाये , मधु बंसल ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत बरथून मैं महिला महिलाओं का समूह सम्मेलन में एक खाने के पेकेट कि किमत 400 रूपऐ बताई गई जब कि शहिदो खाने का पेकेट मनासा मैं 100 रूपऐ में  उपलब्ध था ।खाने के पेकेट नीमच से मगाए गऐ, श्रीमती बंसल ने पत्रकारों को बताया कि एक अधिकारी आए रेल से थे लेकिन भूगतान बसो का किया गया जिसकी राशि  30हजार रूपऐ बताई गई है ।पत्रकारों के सामने मय प्रमाण के भ्रष्टाचार के सबूत पेश किए गए  । लाखों रूपऐ का भूगतान बिना टिन नबंर के कर दिया गया है । वाटरशेड़ परियोजना में लाखों  रूपऐ का जम कर भ्रष्टाचार हुआ है  जिसका प्रमाण भी पत्रकारों को बताया, फोटो काफी एवं टाईप मे खुले आम भ्रष्टाचार हुआ  ।श्रीमती  बंसल ने  राजवीर यादव तथा तकनीकी विशेषज्ञ श्रीमती विनीता शर्मा लगभग 10 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया  गया है । दोनों अधिकारीयो को पद से हटाकर  फिर जांच की जाएँ  ।

( जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल ने लगाए दो अधिकारी पर आरोप) ( जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल ने लगाए दो अधिकारी पर आरोप) Reviewed by Gsm Dhangar on May 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.