{[√~देवरी खवासा मे समस्त गांव के किसान भाईयो ने दिखाई एकता ~√}]
देवरी खवासा (बदरीलालगुर्जर) देवरी खवासा में समस्त गांव के किसान भाइयों ने दिखाई एकता जिसमे किसान भाइयों के साथ मे हो रहे अत्यचार व अपनी फसल के पूरे दाम नही मिलने मनासा तहसील व पूरे नीमच जिले के किसान भाई व पूरे मध्यप्रदेश के किसानो दूध सब्जी और मंडी में माल पूर्ण रूपसे नही लेजाने के लिऐ 1 जून से10 जून तक नही लेजाकर हड़ताल करने के लिये गांव के समस्त किसान भाई आज दशहरे मैदान में इकट्ठे होकर ये संकल्प लिया कि ना लेजाएँगे नही लेजाने देगे और मनास मंडी को पूर्ण रूप से बंद करना का ऐलान किया मुख्य रूप से हड़ताल का लक्ष्य है कि किसान भाइयों को अपनी फसल का पूरा भाव मिले और अफीम तोल पर भी 7000रुपए के हिसाब से पैसे मिले गांव के किसान भाइयों के दुवार गांव में मुख्य मार्गो से होकर जन चेतना रैली के माध्य्म से भी किसान भाइयों से आग्रह किया कि गांव था आस पास के किसान भाई एक जुटता दिखे और हड़ताल को शांति पूवर्क सफल बनाने में अपना सहयोग करे *विशेष रूपसे गांव के नवयुवको ने करबद्ध अनुरोध किया है कि मनासा आस पास के सभी किसान भाई पूरे तन मन से सहयोग करे* उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी बदरीलालगुर्जर के दुवारा दी गई
Reviewed by Gsm Dhangar
on
May 29, 2017
Rating:
No comments: