विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

({ मनासा @ प.दिनदयाल ऊपाध्याय जी के जन्म शताब्दी मे समापन समारोह देवरी खवासा मे |

*मनासा 29 मई/ प. दिनदयाल ऊपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष मनाने केअवसर पर सात दीवसीय कार्यक्रम का कल दिनांक अठाविस मई को ग्राम केद्र देवरी खवासा ग्राम पंचायत में  आकली रायसींगपूरा देवरी खवासा का सामूहीक समापन समारोह रखा गया।*
         *जिसमे मूख्य अतिथि क्षेत्र के सक्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला एवं विशेष अतिथि  समयदानी कार्यकर्ता मंडी अध्यक्ष श्री बंसीलाल जी गूर्जर जिला महामंत्री बंसीलाल जी राठौर विधानसभा प्रभारी सुनील जी यजुर्वेदी नप कुकड़ेश्वर अध्यक्ष समरथलाल जी पटवा जिला पंचायत प्रति. पूरालाल जी धनगर मनासा ग्रामीण मंण्डलअध्यक्ष विरम जी धनगर कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल जी मिलन जनपद सदस्य नंन्द किशोर जी पोरवाल भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल जी सारडा की विशेष उपस्थिति में सम्पन हूआ।*
*कार्यक्रम को सम्बोधित करते क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने कहा हमे प दीनदयाल जी के सिद्धांतों पर चलने की सिख लेना चाहिये आज हम उनके दिए सिद्धान्तों के कारण एक वट वृक्ष बनकर पार्टी उभरी है हमे मिलकर ग्राम का विकास और गरीब के लिए सरकार द्वारा बनाई योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य करने की* *प्रतिबद्धता लेकर सेवा कार्य करना चाहिए यही प. दीनदयाल उपाघ्याय शताब्दी वर्ष की सफलता होगी।*
*विधायक श्री चावला ने उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के मुखातिब होकर कहा आप सभी की मेहनत का फल भारत की जनता को मिलता दिख रहा है* *जहाँ पुरानी गैर भाजपाई सरकारों ने अपना और अपने लोगो का विकास किया और भ्रष्टाचार जैसे राक्षस को पैदाकर देश को* *मझदार में ला खडा किया जब से भाजपा ने प्रदेश और देश मे अपनी कमान संभाली भ्रष्टाचार जैसे राक्षस का अंत करने का बीड़ा उठाया है और इसमें* *सफलता भी दिखने लगी है विगत तीन वर्षों के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा।*
*मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने विगत वर्ष प्राकृतिक प्रकोप पर हर किसान के लिए सरकार के राहत के दरवाजे खोल हर नियम को शिथिल कर किसानों को राहत राशि और फिर बीमे की राशि का भुगतान किया इसमे प्रदेश में कही  से भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा किसानों के बैंक खातों में सरकार द्वारा रुपये जमा कराये यही भाजपा सरकार की सफलता है।*
*सात समयदानी समापन कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम केंद्र के अस्सी प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओ को विधायक मेडल प्रशंसा पत्र व भारतीय सैना में पदस्थ सैनिकों के पालको को श्रीफल व साफा पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया।*
*इस अवसर पर छगनलाल जी देपन सरपंच ग्राम पंचायत देवरी खवासा लालाराम जी मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत रायसींगपूरा पन्नालाल जी गूर्जर अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सस्था मर्यादीत खजूरी प्यारसिंह जी सीसोदिया पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रायसींगपूरा अम्बाराम जी गूर्जर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरी खवासा बाबूलाल जी पाटीदार राकेश जी पाटीदार तूलसीराम जी पाटीदार कारूलाल  जी राठौर राजाराम जी प्रजापत देवरी खवासा एवं राजाराम जी धनगर देवीलाल जी धनगर  रुपावास अमरसिंग जी सीसोदिया तूमडा गणपत जी विश्वक्रर्मा तूमडा व्यवस्थापक मण्डल उपाध्यक्ष किशोर गुर्जर खेड़ी मोहनलाल जी विश्वक्रर्मा तूमडा मनोहर सींग जी तूमडा मदनलाल जी जाट बाबूचंन्द जी धनगर आकली सहित ग्राम केंद्रों के भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बड़ा रही थी।*

({ मनासा @ प.दिनदयाल ऊपाध्याय जी के जन्म शताब्दी मे समापन समारोह देवरी खवासा मे | ({ मनासा @ प.दिनदयाल ऊपाध्याय जी के जन्म शताब्दी मे समापन समारोह देवरी खवासा मे | Reviewed by Gsm Dhangar on May 29, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.