देश के प्रभाव शाली सांसदों की सूचि में 11 वे स्थान पर माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता जी ।
देश के प्रभावशाली सांसदों की सूची में 11वें स्थान पर माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता जी
.............................................................................
मन्दसोर जावरा लोकसभा क्षेत्र हुआ गौरवान्वित
.......................................................
वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मध्यप्रदेश की मन्दसोर लोकसभा सीट से लोकप्रिय सांसद माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता जी एशिया पोस्ट के ताजा सर्वे के मुताबिक देश के 30 सबसे प्रभावशाली सांसदों की सूची में 11 वें स्थान पर चयनित किए गए हैं । उन्होंने मन्दसोर संसदीय क्षेत्र गौरवान्वित किया है ।
एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा देश के प्रमुख प्रभावशाली सांसदों के चयन की प्रक्रिया में सांसदों का जनता से जुड़ाव ,प्रभाव,छवि ,पहचान,कार्यशैली , सदन में उपस्थिति, बहस में हिस्सा , प्राइवेट बिल , सदन में प्रश्न,सांसद निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता को मुख्य मापदंड बना कर एशिया पोस्ट द्वारा 30 प्रभावशाली सांसदों की सूची जारी की गई है ।
भारत सरकार के मान. प्रधानमंत्री व मंत्री सर्वे में शामिल नहीं किए गए हैं , केवल लोकसभा सांसद ही इस सर्वे में शामिल हैं ।
प्रभावशाली सांसद चुने जाने पर मान.श्री सुधीर जी गुप्ता जी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।
*राकेश सेन
भाजपा युवा मोचा नीमच *
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 28, 2017
Rating:
No comments: