*धनगर गायरी समाज की गरोठ भानपुरा शामगढ़ मल्हारगढ़ तहसील की बैठक 19 को पूर्व अध्यक्ष लेंगे बैठक*
गरोठ भानूरा शामगढ़ मल्हारगढ़ तहसील की बैठक 19 को
पूर्व अध्यक्ष लेंगे बैठक
सीतामउ । आगामी 28 अगस्त को तहसील मुख्यालय पर जिला गायरी धनगर समाज के द्वारा आयोजित विशाल देवनारायण उत्सव को लेकर आगामी 19 अगस्त को 4 तहसील की बेठक संपन्न होगा ।देव उत्सव समीति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा सीतामउ ने बताया कि बेठक में तहसील स्तरीय देव उत्सव समितिया का गठन किया जाएगा । जिसमे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 11 लोगो की देव उत्सव समिति का गठन किया जाएगा । बैठक में गायरी समाज जिला अध्यक्ष मांगीलाल धनगर राजनगर समिति अध्यक्ष दिनेश वर्मा विनोद धनगर तितरोध सहित कई युवा साथ रहेंगे । बैठक को पूर्व अध्यक्ष रंगलाल धनगर सुरेश पाठोद भगवतीलाल गायरी गुर्जर बरडिया सांसद प्रतिनिधि परसराम धनगर दयानंद जी डिगा पूर्व सरपंच प्रेमलाल गायरी सचिव गोपाल सोनावत पूर्व पार्षद मोड़ीराम धनगर सरपंच लिम्बावास देवीलाल गायरी पूर्व सरपंच बापुलाल गायरी आंत्री सहित कई समाजजन संबोधित करेगा । 19 को गरोठ में 10 बजे शामगढ़ व् गरोठ तहसील की बैठक व् 1 बजे भानपुरा में 5 बजे बूढ़ा में मल्हारगढ़ तहसील की बैठक होगा ।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 17, 2017
Rating:
No comments: