*डोल ग्यारस पर जोगिखेड़ा में गायरी समाज के युवाओ का महाकुम्भ *एक शाम युवाओ के नाम कोटा की आर्केस्ट्रा देगी रंगारंग प्रस्तुति*
डौल ग्यारस पर जोगीखेड़ा में गायरी समाज के युवाओ का महाकुम्भ
एक शाम युवाओ के नाम कोटा की आर्केस्ट्रा देगी रंगारंग प्रस्तुति
मन्दसौर । गायरी समाज के युवाओ का महाकुम्भ 2 सितम्बर को डौल ग्यारस पर 1 बजे जोगीखेड़ा में पहली बार संपन्न होने जा रहा हे । जिसने समाज के 5 हजार से अधिक युवा जन जुटेंगे । महाकुम्भ में समाज के शिक्षको प्रबद्धजनो व् होनहार मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित होगा । महाकुंभ में समाज के युवाओ को समाज के प्रति जागरूकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।प्रशिक्षण हेतु समाज के होनहार sdm साहब श्री आर पी वर्मा साहब का सानिध्य प्राप्त होगा । महाकुम्भ के आयोजन को लेकर जल्द तहसील स्तर पर बैठक संपन्न कर युवाओ को पिले चावल दिए जाएंगे । जिसके बाद देश को समर्पित एक शाम युवाओ के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा । महाकुम्भ में रतलाम मंदसौर नीमच के युवाओ प्रमुख रूप से भाग लेंगे । महाकुम्भ में समाज के युवाओ बोलने मंच और का मोका मिले इसके लिए 11 बजे से लगाकर शाम 4 बजे तक कार्यक्रम चलेगा । महाकुम्भ के आयोजन समाज के युवाओ का होगा । इस हेतु जल्द समिति गठित हेतु आगामी बैठक जल्द तहसील स्तर पर आयोजित होगा । महाकुम्भ में भाग लेने वाले सभी युवाओ हेतु विशेस भोज नास्ता की बारी से व्यवस्ता की जायेगी । वही रात्रि में एक शाम युवाओ आर्केस्ट्रा के बाद ठहरने की सुचारू व्यवस्ता की जायेगी । उक्त जानकारी संयोजक रंगलाल धनगर ने दी ।
इस महाकुम्भ में हर एक युवाओ को बोलने का मोका मिले इस हेतु आपके विचार आमन्त्रित हे ।
No comments: