*नारायण सेवा संस्थान दवारा मनासा वासियो को सौगात*
मनासा--नारायण सेवा संस्थान द्वारा मनासा क्षेत्रवासियो को अनुकरणीय सौगात गोमाबाई नेत्रालय के सौजन्य से मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला के मुख्य आतिथ्य गोमाबाई नेत्रालय के ट्रस्टी महेश जी गर्ग नप अध्यक्ष यशवन्त सोनी पूर्व विधायक नरेंद्र नाहटा नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक बीएल धनोतिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस गरिमामयी आयोजन को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला ने अपने शुभकामना संदेश देते कहा आज मानव सेवा की भावना के माध्यम के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अति हर्ष का अनुभव हो रहा है मनासा मंदिरों की नगरी के साथ मानव सेवा में भी अनुकरणीय योगदान का सहभागी रहा है और रहता आया है मुझे मेरे विधानसभा के नेतृत्व पर गर्व हो रहा है।
आप सभी ने सहभागिता कर मानव सेवा के संकल्प को एक नया आयाम दिया किसी भी सेवा संस्था को विश्वनीयता पाने में काफी कठनाई आती है पर नारायण सेवा संस्थान ने नये आयाम कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
विधायक श्री चावला ने नारायण सेवा संस्थान के सारडा परिवार को भी साधुवाद दिया मानव सेवा में आपने अपनी सहभागिता दी आपके अनुकरणीय पहल को साधुवाद देते फक्र का अनुभव कर रहा हु।
आई विजन सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ महेश जी गर्ग नप अध्यक्ष यशवन्त सोनी पूर्व विधायक नरेंद्र नाहटा नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक बीएल धनोतिया मंचासीन रहे और सम्बोधित भी किया।
कार्यक्रम का संचालन नारायण सेवा संस्थान के प्रमोद रामावत व आभार नारायण सेवा के अध्यक्ष दिनेश वधवा ने व्यक्त किया।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 17, 2017
Rating:
No comments: