विधायक ओमप्रकाश सखलेचा माफ़ी मांगे ।पत्रकारो का अपमान सहन नहीं होगा
विधायक ओमप्रकाश सखलैचा माफी माँगे । पत्रकारों का अपमान सहन नहीं होगा । *******भगत वर्मा ।****************************************नीमच ।जावद विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश सखलैचा ने पिछले दिनों पत्रकारों के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया गया है वो निदंनिय है । पत्रकार समाज का दर्पण है । प्रजातंत्र का चोथा स्तंभ है सम्पादक महासंघ नीमचके अध्यक्ष भगत वर्मा तथा सम्पादक विमल जैन , अजय चोधरी , संजय शर्मा ,मधुसुदन शर्मा ,एच एम योगी , लोकेन्द्र फतनानी , अविनाश जाजपुरिया, हेमंत गुप्ता , अजय भारद्वाज , अरुण यादव , दिनेश नलवाया आदि ने पत्रकारों के प्रति जो अनर्गल शब्दों का प्रयोग किया गया है हम इसकि कड़ी निंदा करते है ।यह अपमान सहन नहीं होगा । विधायक ओमप्रकाश सखलैचा को पत्रकारों से सावर्जनिक रूप से माफी माँग ना चाहिए । सम्पादक महासंघ नीमच जिला प्रेस क्लब के साथ है ।
No comments: