*जावद में आगामी त्यौहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक आज रविवार को शाम 6 बजे जनपद कार्यालय परिसर पर* *नारायण सोमानी की कलम से*
*जावद मे आगामी त्यौहारो को देखते हुए शांति समिती की बैठक कल रविवार को शाम 6 बजे जनपद कार्यालय परिसर पर*
*नारायण सोमानी*
जावद :: नगर मे आगामी त्यौहारो को देखते हुए शांति समिती की बैठक कल रविवार को
मिली जानकारी अनुसार आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, बकरा ईद , झलझुलनी ग्यारस (बेवाण) आदी त्यौहारो को देखते हुए कल दिनांक 20 अगस्त 2017 वार रविवार को नीमच रोड स्थित जनपद कार्यालय परिसर पर शांति समिती की एक आवश्यक बैठक रखी गई हे
जावद एसडीएम गरिमा रावत, जावद एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी, जावद थाना प्रभारी संजयसिंह आदी की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न होगी
बैठक मे जावद के गणमांय नागरिकगण, अखाडा के उस्तादगण, खलिफागण, अध्यक्षगण , पहलवानगण व सभी गणेश उत्सव के संचालकगण, चल समारोह मे निकलने वाले बेवाण के पुजारीगण, पत्रकारगण आदी युवाजन उपस्थित रहेंगे
*यह जानकारी आरक्षक पंकज पाटीदार ने दी हे*
No comments: