*युवा पीढ़ी को धार्मिक परम्पराओ से परिचित करा रहे है पिपलिया रावजी की गणेश उत्सव समिति -सोनी*
*युवा पीढ़ी को धार्मिक परम्पराओ से परिचित करा रहे है पिपलियारावजी कि गणेश उत्सव समिति -सोनी*
*धार्मिक पांडाल में भारतीय संस्कृति का संदेश एक अच्छी पहल-लढ़ा*
*मनासा । दस दिवसीय गणेश उत्सव के चौथे दिन ग्राम पिपलियारावजी के आजाद मोहल्ले में मुख्य आरती में नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत जी सोनी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जी लढ़ा , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विराम जी धनगर ने आरती कर विघ्नहर्ता से आशीर्वाद लिया* । *बप्पा के दरबार मे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आने वाली युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक परम्परा व संस्कृति का ज्ञान होता है ।परिषद अध्यक्ष सोनी ने सभी से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आग्रह किया । तो भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश लढ़ा ने कहा कि पिपलियारावजी के आजाद मोहल्ले में आयोजको द्वारा जिस प्रकार से प्रतिदिन रचनात्मक व उद्देश्य परक कार्यक्रमो के माध्यम से जनता को एक नया सन्देश देने का प्रयास सराहनीय है । लढ़ा ने कहा कि धर्म के प्रति युवाओ व बुजुर्गो के साथ ही मातृशक्ति की आस्था इस पांडाल में देखने को मिली है । जो हिन्दू धर्म के लिए वर्तमान समय मे बेहद जरूरी है । भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरम जी धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू परम्परा व हमारी सभ्यता व संस्कृति से परिचय कराने का काम पिपलियारावजी के आजाद मोहल्ले की गणेश उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है । जो तारीफे काबिल है । अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ भेरूलाल जी मकवाना , कन्हयालाल जी दमामी , राधेश्याम जीबैरागी ने पुष्पमाला से किया*
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 28, 2017
Rating:
No comments: