विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

*मैने ही मरवाया पत्रकार कमलेश जैन को,रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान कबूला आजम पठान ने,तीनो आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद भेजा जेल*


मैंने ही मरवाया पत्रकार कमलेश जैन को, रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान कबूला आजम पठान ने, तीनों आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद भेजा जेल


पिपलिया स्टेशन (निप्र)। हां मैंने ही मरवाया था, पत्रकार कमलेश जैन को ! प्रोटक्शन वारंट पर रिमांड पर चल रहे आजम पठान ने यह बात पुलिस से कही। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को आजम के साथ धर्मेन्द्र हरिजन व गोपाल सन्यासी को पुनः जेल भेज दिया। टीआई कमलेश सिंगार ने बताया कमलेश जैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोपाल सन्यासी को मंदसौर से तथा आजम पठान व धर्मेन्द्र हरिजन को प्रतापगढ़ जिले से प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था, न्यायालय ने 28 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर दिया था। टीआई सिंगार ने बताया पूछताछ के दौरान अखेपुर निवासी आजम ने कमलेश जैन की हत्या करवाना कबूल किया है। आजम ने पुलिस पूछताछ में बताया गोपाल सन्यासी के माध्यम से मेरे पास पिपलिया निवासी धीरज अग्रवाल आया था। उसने बताया था कि सुधीर जैन की विधवा बहू से कमलेश जैन शादी करना चाहता है, इसे रास्ते से हटा दो मंूह मांगी कीमत मिलेगी। टीआई सिंगार ने बताया 50 लाख में सुधीर जैन के कहने पर धीरज ने पत्रकार जैन की सुपारी दी थी। टीआई ने बताया 5 लाख रुपए सुपारी के नकद दिये थे। पूछताछ में बताया कि नकद दिये 5 लाख भी आजम के परिवार ने खर्च कर दिये। जो बरामद न हो सके। टीआई ने बताया इस मामले में दो आरोपी फरार है। तीनों आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद 28 अगस्त को पुनः नारायणगढ़ कोर्ट पेश किया। जिसमें गोपाल सन्यासी को मंदसौर जेल तो आजम पठान व धर्मेन्द्र हरिजन को प्रतापगढ़ जेल भेजने के आदेश हुए। टीआई ने बताया आरोपियों द्वारा जेल में प्रयुक्त मोबाइल बरामदगी के भी प्रयास किये जा रहे है।

*मैने ही मरवाया पत्रकार कमलेश जैन को,रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान कबूला आजम पठान ने,तीनो आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद भेजा जेल* *मैने ही मरवाया पत्रकार कमलेश जैन को,रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान कबूला आजम पठान ने,तीनो आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद भेजा जेल* Reviewed by Gsm Dhangar on August 28, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.