*नप उपाध्यक्ष श्री संजय सहगल के प्रयास मनासा वासियो के लिए रंग लाये *
*वार्ड क्रमांक दस के ग्यारह हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृत*
नप उपाध्यक्ष श्री संजय जी सहगल के प्रयासो से
अपने सपनो का आशियाना बनाने का सपना देखने वाले परिवारो के लिए अब उनका सपना हुआ साकार उनकी कल्पनाओं को साकार रूप मिला और उनका आशियाना अब सपनो की कल्पनाओ से हकीकत में बदला ।
यह सब संभव हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साकार हुआ है।
ऐसा ही सपना पिछले कई सालो से मनासा नगर के वार्ड 10 के रहवासी अपने आशियाने का सपना देख रहे थे।जो जल्द ही पुरा होगा। वार्ड दस के ग्यारह हितग्राहियो का यह सपना वार्ड पार्षद व नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय सहगल के सक्रिय प्रयासो से संभव हो सका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड के 11 हितग्राहीयो को इसका लाभ प्राप्त हुआ। सभी हितग्राहीयो के खाते मे पहली किश्त के बतौर 40 हजार की राशी उनके बैंक अकाउंट जमा हो चुकी है। इस बारे मे उपाध्यक्ष संजय सहगल ने बताया कि वार्ड के साथ ही नगर की गरीब जनता के हितार्थ के लिए लगातार मेरा प्रयास जारी है ओर उनको शासन की हर योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करता रहा हु। सहगल ने कहा कि हितग्राही 360 एस्कवेयर फिट में अपनी इच्छा अनुसार मकान का निर्माण करें। किसी भी प्रकार से कोई भी हितग्राही किसी भी कर्मचारी को मकान निर्माण के नाम पर कोई पैसे नही दे ।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 18, 2017
Rating:
No comments: