*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तिरंगा यात्रा निकली |*
*ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने तिरंगा यात्रा निकाली।*
जावद। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर एवं क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर के मार्गदर्शन में व जावद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व एवं क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के माग्रदर्शन में आज प्रातः11 बजे कृषि उपज मंडी से तिरंगा यात्रा कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई जो बस स्टेण्ड, लक्ष्मीनाथ चैक, माणक चैक, कंठाल चैराहा, खुर्रा चैक, अठाना दरवाजा, सिलावटी मोहल्ला, बोहरा गली, खातीवाडा, रामपुरा दरवाजा, पुराना थाना, रूपारेल होती हुई बस स्टेण्ड पहुंची। सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी, इंदिरा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। रैली में कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे आदि के नारो से नगर गुंज उठा। इस रैली में युवाओ में बड़ा ही उत्साह व जोश का माहोल देखने को मिला।
*क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर ने बताया कि तिरंगा यात्रा से हम जनता को यह संदेश देना चाहते है कि आजादी जो मिली है वो उन शहीदो को नमन है, इस आजादी का हर व्यक्ति मतलब समझे। यह संदेश हमारी कांग्रेस पार्टी का है। आज हमारे युवाओं जो जोश और उमंग है उनको भी इस बात का मालूम पड़े की हमने अंग्रेजो को भारत से भगाने के लिए स्वर्गीय महात्मा गांधी जी ने मुम्बई में एक अधिवेशन किया व इस बात को लेकर भारत छोड़ो आंदोलन चलाया जिससे अंग्रेजो को भगाया, आज हम चीन हो या पाकिस्तान हो उनकी सीमा में खदेड़ कर रहेंगे। चाहे कोई भी दल हो या कोई भी नेता हो युवा हो हम सभी भारत के लिए मर मिटने को तैयार है। साथ ही श्री अहीर ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी।*
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, किसान कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष निलेश रावल, जनपद सदस्य देवीलाल अहीर, कोमल भटेवरा, भरत बोहरा, रायसिह गुर्जर, शोकिन नेता, भानु टेलर, सुरेश प्रजापत पार्षद, मुकेश रेगर पार्षद, शाकिर पार्षद, फजले नबी पार्षद, प्रदिप सेन, नरेन्द्र पोराणीक, पंकज ऐरन, मधु पांडे, आशिष बैरागी, वसीम सरवारी, लाखन यादव, सतीष यादव, देवीलाल अहीर, नरेश गीर, संजय पांडीया, महेश यादव, चेनराम लोद, राहुल अहीर, नवीन, हबीब राही, नरेन्द्रसिह, राहुल अहीर, विकास सालवीय, राजकुमार सालवीय, निलेश धाकड़, लखन नायक, सोनू नायक, सतीष अम्ब, नरेश यादव, कमलसिंह, राहुल सेन, सुनिल धाकड़, भेरूलाल धाकड़, पिंटू सालवीय, अजय सरगरा, तोरीराम गीर, नारायण शर्मा आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
अंत में उत्कृष्ट स्कुल मैदान में स्थीत शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया गया व देश के लिए जो शहीद हुए है उन शहीदो को दो मिनीट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अप्रित की।
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 14, 2017
Rating:
No comments: