*डीकेन से सांवलिया सेठ की पैदल यात्रीगण व नगर परिषद के अध्यक्ष श्रवण पाटीदार एवम युवा नेता राकेश सेन का भाजपा नेता नारायण सोमानी में तिलक लगाकर केशरिया दुपट्टा ओढ़ाकर किया आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत*
डिकैन से सावलियाँ सेठ तक की पैदल यात्रीगण व नगर परिषद के अध्यक्ष श्रवण पाटीदार एवम युवा नेता राकेश सेन का भाजपा नेता नारायण सोमानी ने तिलक लगाकर केशरीया दुपट्टा ओढाकर किया आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
संदीप बाफना
जावद :: डिकेन से सावलियाँ सेठ के लिए निकली पैदल यात्रीयो का भाजपा नेता नारायण सोमानी ने किया केशरीया दुपट्टा ओढाकर किया भव्य स्वागत
मिली जानकारी अनुसार आज प्रात: डिकैन से नगर परिषद अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधी श्रवण संगीता पाटीदार के नेतृत्व मे क्षेत्र मे खुशहाली व अच्छी बरसात की कामना को लेकर आज दिनांक 13 अगस्त 2017 वार रविवार को डिकैन से सावलियाँ सेठ तक सैकडो पैदल यात्रीयो का जावद नगर आगमन पर बस स्टैण्ड जावद पर डिकेन नगर परिषद के अध्यक्ष एवम सांसद प्रतिनिधी श्रवण पाटीदार व भाजपा के युवा तेज तर्राट नेता राकेश सेन का भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष एवम जावद प्रेस क्लब के प्रवक्ता युवा नेता नारायण सोमानी ने तिलक लगाकर केशरिया दुपट्टा ओढाकर माला पहनाकर भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया
पैदल यात्रा जावद से खोर होते हुए नयागाँव मे पहुचेगी जहाँ रात्री विश्राम होगा
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 13, 2017
Rating:
No comments: