*पालसोडा के छात्रो ने किया चीनी वस्तुओ का बहिष्कार*
*पालसोड़ा के छात्रों ने किया चीनी वस्तुओ का बहिष्कार*
*( रिपोर्टर- योगेश बैरागी )*
पालसोड़ा- स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ, हम सब का एक ही नारा in चीनी वस्तुओ से मुक्त हो देश हमारा, आदि नारों से गुंजायमान आसमान गुंजायमान था ! जब सभी छात्रों में एक साथ एक लय में चीनी वस्तुओ का बहिष्कार किया और ज़िन्दगी में कभी चीनी वस्तुओ का उपयोग नही करने की सोंगन्ध ली है !
पूरी जानकारी के अनुसार ग्राम पालसोड़ा में चीनी वस्तुओ का बहिष्कार करने के लिए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय व शारदा विद्या मंदिर पालसोड़ा के बच्चो को एक साथ एक लय में शपथ दिलाई गई ! शपथ में बच्चो को चीनी वस्तुओ का उपयोग नही करने व नही दुसरो को खरीदने के लिए कहा !शपथ भादवामाता युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा दिलवाई गयी ! व भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार द्वारा छात्र-छात्राओं को चीनी वस्तुओ का उपयोग न करने की कहाँ गया ! शपथ में शासकीय उच्चतर विद्यालय प्राचार्य सहित स्टाफ, शारदा विद्या मंदिर प्राचार्य सहित स्टाफ, दीपक नागदा, महामंत्री सूरज सिंह, डॉ नरेंद्र शर्मा, धनराज पाटीदार, हरिप्रसाद शर्मा, भरत शर्मा, सत्यनारायण सेन,दशरथ मोदी, राजेश सेन आदि उपस्थित थे !
Reviewed by Gsm Dhangar
on
August 19, 2017
Rating:
No comments: