विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

*महाराष्ट् की तर्ज पर पिपलिया रावजी में हो रही बप्पा की आराधना बस स्टेण्ड के बाल कलाकार लोकेश धनगर की टीम ने पर्दशन किया।

*महाराष्ट्र की तर्ज पर पिपलियारावजी में हो रही बप्पा की आराधना -दिग्विजय*
*मनासा। प्रथम पूज्यनीय लंबोदर की आराधना का दस दिवसीय महापर्व गणेशउत्सव नगर सहित अंचल में उत्कृष्टता की और बढ़ रहा है* । *प्रतिदिन गणेश जी के दरबार मे   गोरी पुत्र गणेश को रिझाने के लिए नित नए जतन किए जा रहे है । गणपति आगमन से शुरू हुई बारिश से पांडालों में आमजन बप्पा के प्रति उत्साह के साथ पहुचकर उनकी आराधना कर आशीर्वाद ले रहा है । आराधना व भक्ति के इस महापर्व के पांचवे दिन ग्राम पिपलिया रावजी के आजाद मोहल्ले में मुख्य आरती में रावत दिग्विजय सिंह जी ने आरती कर भगवान गणेश जी से गाव की सुख समृद्धि के लिए कामना कर आशीर्वाद लिया । बप्पा के दरबार मे बालिकाओ ने जहां बेटा और बेटी में फर्क को लेकर जो समाज मे भ्रांति है उसको नाटक के माध्यम से बेहतरीन सजीव चित्रण कर बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया । तो वही बस स्टैंड के बाल कलाकार लोकेश धनगर की टीम ने जिम्नास्टिक पर आधारित शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी । वही बालिकाओ ने डांडिया नृत्य कर विघ्नहर्ता के प्रति अपनी आस्था जताई। गणपति जी के पांडाल में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए रावत दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि जिस तरह से बप्पा की आराधना आजाद मोहल्ले में की जा रही है उसमे महाराष्ट्र गणेश उत्सव की झलक देखने को नजर आती है । दिग्विजय सिंह जी ने बालक बालिकाओ की प्रस्तुतियों को सराहा व प्रतिभागीयो को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने बच्चो के टेलेंट को देखते हुए उन्हें हर स्तर पर मदद करने की बात कही । वही आजाद मोहल्ले के खिलाड़ी अनिलसिंह राठौड़ का कबड्डी में संभाग स्तर पर चयन होने पर माला पहनाकर सम्मानित किया । उन्होंने ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी । दिग्विजय सिंह जी का स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पमालाओं से किया गया* ।
*छः जगह मच रही गणेश उत्सव की धूम*गाव पिपलियारावजी मे आजाद मोहल्ले के अलावा जालिपुरा मोहल्ला, पाटीदार मोहल्ला, ख़ाकरदेव महारज नागदा मोहल्ला, जैन गली, बलाई समाज द्वारा बलाई मोहल्ले में भी अलग अलग अंदाज के साथ ही भारतीय संस्कृति व परम्परा के साथ बप्पा की पूजा अर्चना कर दस दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है ।

*महाराष्ट् की तर्ज पर पिपलिया रावजी में हो रही बप्पा की आराधना बस स्टेण्ड के बाल कलाकार लोकेश धनगर की टीम ने पर्दशन किया। *महाराष्ट् की तर्ज पर पिपलिया रावजी में हो रही बप्पा की आराधना बस स्टेण्ड के बाल कलाकार लोकेश धनगर की टीम ने पर्दशन किया। Reviewed by Gsm Dhangar on August 29, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.