विज्ञापन के लिए संपर्क करें +919752581790

अपना जी. एस.एम न्यूज़ रिपोटर Gopal Dhangar

मनासा पुलिस ने 24 घण्टो तस्करी के दो प्रकरण दर्ज किए ओर दल को गिरफ्तार किया।

नीमच29 अगस्त(वार्ता),-पिछले चौबीस घंटों के दौरान जिले के मनासा पुलिस थाने के दल ने दो अलग अलग प्रकरणों में तस्करी कर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा 3 क्विंटल अवैध डोडा चुरा बरामद कर 6 आरिपियों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि,मनासा रोड पर बावड़ा-भाटखेड़ी फंटे के पास सूचना पर पुलिस दल ने घेराबंदी कर एक मारुति स्विप्त कार की तलाशी में बोरे में भर कर रखे गए 1 क्विंटल डोडा चुरा बरामद किया।
पुलिस ने कार में डोडा चुरा ले जाने वाले राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्राम भीयासर निवासी मांगीलाल विश्नोई-23,भंवरलाल विश्नोई-32 साल और डोडा चुरा सप्लायर ग्राम पोखरदा निवासी वकील बंजारा-27 को
एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/15 के तहत गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार,मनासा पुलिस के दल ने ग्राम अल्हेड फंटे के पास बोलेरो जीप में भर कर ले जाए जा रहे, 2 क्विंटल अवैध डोडा चुरा बरामद कर राजस्थान के जोधपुर ज़िला क्षेत्र के ग्राम सारणपुर निवासी रोशनलाल विश्नोई-21,सुनील विश्नोई-30 और भीयासर निवासी बंशीलाल विश्नोई-30 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत गिरफ्तार किया है।उक्त दोनी प्रकरणों में बरामद डोडा चुरा के साथ दोनो वाहन और 4 मोबाइल भी जप्त किए गए है।
*********
नीमच 29 अगस्त(वार्ता)--जिले की मनासा पुलिस थाने के दल ने गत रात्रि में 18 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के साथ राजस्थान के  चितौडग़ढ़ जिला क्षेत्र के 2 आरोपियों को
एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी ने बताया कि मनासा पुलिस द्वारा ग्राम नवलपुरा के पास घेराबंदी कर, आरोपी रियाज पठान-60 और उसका पुत्र आमिर पठान-27,निवासी ग्राम बेंगू जिला चितौड़गढ़  को टवेरा गाड़ी में विमल गुटका पाउच के थैले में छिपा कर ले जाई जा रही 18 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिफ्तार किया ह�

मनासा पुलिस ने 24 घण्टो तस्करी के दो प्रकरण दर्ज किए ओर दल को गिरफ्तार किया। मनासा पुलिस ने 24 घण्टो तस्करी के दो प्रकरण दर्ज किए ओर दल को गिरफ्तार किया। Reviewed by Gsm Dhangar on August 29, 2017 Rating: 5

No comments:

Theme images by mattjeacock. Powered by Blogger.